Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जिला जेल में कई नई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और उन्होंने पंजाब प्रांत में स्थित इस जेल के दौरे पर आए एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के समक्ष इन सुविधाओं को लेकर संतोष जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब महानिरीक्षक (आईजी) कारागार मियां फारूक नजीर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय अध्यक्ष खान से मिलने रविवार को जेल गए और उन्होंने उन्हें मुहैया कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया. खान को इस महीने की शुरुआत में तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में तीन साल कारावास की सजा सुनाई गई थी.


जेल अधिकारियों के अनुसार, अधिकारी ने खान की निजता सुनिश्चित करने के लिए इस बात की समीक्षा की कि उनके बैरक में कैमरे कहां-कहां लगाए गए हैं.


खान को दी गई हैं ये चीजें
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र के अनुसार, जेल अधिकारियों ने बताया कि खान को कारागार कानून के अनुसार एक पलंग, तकिया, गद्दा, कुर्सी और एयर कूलर दिया गया है. उन्हें एक पंखा, नमाज के लिए एक कक्ष, अंग्रेजी में अनुवाद की गई कुरान की एक प्रति, किताबें, एक अखबार, थर्मस, खजूर, शहद, टिशू पेपर और इत्र भी मुहैया कराया गया है.


रिपोर्ट के अनुसार, खान ने नजीर से मुलाकात के दौरान अटक जिला कारागार में उन्हें मुहैया कराई गई सुविधाओं पर संतोष जताया.


शौचालय में मिली पश्चिम शैली की ‘टॉयलेट सीट’
अधिकारियों ने बताया कि खान के नए शौचालय में पश्चिमी शैली की ‘टॉयलेट सीट’, एक वॉश बेसिन, साबुन, ‘एयर फ्रैशनर’, तौलिया और टिशू पेपर मुहैया कराए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री को चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पांच चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है, जिनमें से हर डॉक्टर आठ घंटे काम करता है.


इसके अनुसार, खान के लिए आईजी कारागार की अनुमति से विशेष भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है और चिकित्सक द्वारा उनकी जांच किए जाने के बाद एक विशेष दल उन्हें भोजन उपलब्ध कराता है.


खान की पत्नी व्यक्त की थी सुरक्षा को लेकर चिंता
खान की पत्नी एवं पार्टी ने उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद उन्हें ये अतिरिक्त सेवाएं मुहैया कराई गईं. ‘पीटीआई’ कोर कमेटी ने दावा किया था कि खान को घर से भोजन और पानी मंगाने के अधिकार से वंचित किया जा रहा था और उसने उन्हें जेल में जहर दिए जाने की आशंका जताई थी.


खान की पत्नी बुशरा बीबी ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया था कि वह उनके पति के बिगड़ते स्वास्थ्य पर ‘गंभीरता से संज्ञान’ ले. जेल में इमरान से मंगलवार को मुलाकात के बाद बुशरा ने शीर्ष अदालत का रुख किया. बुशरा ने अपने वकील रिफाकत हुसैन शाह के माध्यम से उच्चतम न्यायालय को एक हलफनामा सौंपा, जिसमें इमरान खान के स्वास्थ्य की खातिर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया.


इससे पहले, बुशरा ने पंजाब के गृह सचिव को भेजे पत्र में लिखा था कि अदालत ने संबंधित अधिकारियों को उनके पति को पंजाब की अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मेरे पति को बिना किसी औचित्य के अटक जेल में डाल दिया गया. कानून के अनुसार मेरे पति को अदियाला जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए.’


बुशरा ने मांग की थी कि खान को उनके सामाजिक और राजनीतिक दर्जे के लिहाज से ‘बी’ श्रेणी की सुविधाएं दी जाएं.


बुशरा ने कहा था कि खान को अटक जेल में जहर दिया जा सकता है. खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. उससे पहले इस्लामाबाद की एक अदालत ने उन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया था. वह पांच अगस्त से जेल में हैं.