Floods in China Jiangxi Province: बाढ़ ने केवल भारत में नहीं बल्कि चीन (China) में कहर मचा रखा है. तेज बारिश और बाढ़ की वजह से चीन के जियांग्शी प्रांत में हालात विकट हो गए हैं. पूरा प्रांत इन दिनों बाढ़ के पानी की चपेट में है. बाढ़ की वजह से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं और फैक्ट्रियों में काम-धंधा रुक गया है. प्रांतीय सरकार का आकलन है कि इस बारिश से राज्य में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है और लोगों के काम-धंधे छूट गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ में फंसे


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) में आई भीषण बाढ़ से 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. प्रांत के कई शहरों में पानी भरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद हैं. बाढ़ के चलते प्रांत में भोजन और साफ पानी की भी किल्लत हो गई है. लोग बाढ़ के पानी को उबालकर पीने को मजबूर हैं. प्रांत में बारिश फिलहाल बंद हो गई है लेकिन चीनी मौसम विभाग का कहना है कि वहां पर फिर से बरसात के हालात बन रहे हैं. 


कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा


बारिश और बाढ़ की वजह से प्रांत (Jiangxi Province) के कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है. अधिकतर इमारतें पानी में डूबी हुई हैं, जिनमें कई काफी पुरानी भी हैं. ऐसे में बारिश के दौरान उन इमारतों के गिरने का खतरा बनता जा रहा है. जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) में 28 मई से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. प्रशासन के अधिकारी पानी में डूबे लोगों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं. अभी तक करीब 1 लाख लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाल लिया गया है. 


ये भी पढ़ें- China News: विदेशों में बसे चीनी अचानक क्यों बेचने लगे हैं संपत्ति? ड्रैगन कर रहा ये बहुत बड़ी तैयारी


बाढ़ की वजह से 50 करोड़ डॉलर का नुकसान


जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province) के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में आई बाढ़ से करीब 45 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है. साथ ही 50 करोड़ डॉलर का नुकसान हो चुका है. बाढ़ की वजह से प्रांत में मौजूद मीठे पानी की पोयांग झील के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि अगर यह झील टूटी तो राज्य में स्थिति और विकट हो सकती है और कई पुराने मकान ढह सकते हैं. हालात से निपटने के लिए प्रांत में चीनी सेना बुलाई गई है.


LIVE TV