Pakistan की चार साल की Arish Fatima ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र की Microsoft Professional बनीं
अरिश फातिमा के पिता ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर से काम करते समय, उन्होंने अपनी बेटी की आईटी में रुचि देखी और इस टेस्ट में उसकी मदद की. पाकिस्तान सरकार ने फातिमा की तारीफ करते हुए उन्हें देश का गौरव करार दिया है.
कराची: पाकिस्तान (Pakistan) की अरिश फातिमा (Arish Fatima) महज चार साल की हैं, लेकिन उन्होंने इस छोटी सी उम्र में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. फातिमा ने सबसे कम उम्र की माइक्रोसॉफ्ट पेशेवर बनकर इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से बताया कि चार वर्षीय अरिश फातिमा ने माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेशनल (Microsoft Certified Professional- MCP) परीक्षा में 831 अंक प्राप्त करके किए हैं. फातिमा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
World Record भी तोड़ा
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, MCP परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 700 अंक चाहिए होते हैं, जबकि अरीश ने शानदार सफलता हासिल करते हुए 831 अंक प्राप्त किए. उन्होंने इस तरह विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और पाकिस्तान को दुनिया भर में गौरवान्वित किया. पाकिस्तान की सरकार ने अरिश फातिमा की तारीफ करते हुए उन्हें देश का गौरव करार दिया है.
ऐसे पता चली Fatima की प्रतिभा
अरिश के पिता ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर से काम करते समय, उन्होंने अपनी बेटी की आईटी में रुचि देखी और इस टेस्ट में उसकी मदद की. अरिश के पिता ओसामा भी एक आईटी विशेषज्ञ हैं और अपनी बेटी को इस क्षेत्र में चमत्कार करते देखना चाहते हैं. अरिश के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी बेहद सक्षम और असाधारण क्षमता वाली है.