Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) ने हाहाकार मचा दिया है. हर रोज मौत और नए संक्रमित मिलने के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली का भी बुरा हाल है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ हर जगह हालात बेहद खराब हैं. दूसरी लहर के दौरान भारत में मिले कोरोना के थर्ड म्यूटेशन की दहशत विदेशों में भी है. इस बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से बयान आया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खना (Imran Khan) और विदेश मंत्री शाह महमूमद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कोरोना संकट को लेकर ट्वीट किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं भारत के लोगों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वहां के लोग कोरोना की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं. इस महामारी से पीड़ित हमारे पड़ोसी और दुनियाभर के लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों. हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना होगा.'
I want to express our solidarity with the people of India as they battle a dangerous wave of COVID-19. Our prayers for a speedy recovery go to all those suffering from the pandemic in our neighbourhood & the world. We must fight this global challenge confronting humanity together
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 24, 2021
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूमद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने भी भारत में कोरोना संकट को लेकर ट्वीट किया है. कुरैशी ने लिखा है, 'हम कोरोना की इस लहर में भारत के लोगों के साथ हैं. पाकिस्तान के लोगों की तरफ से हम भारत के उन परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं.' कुरैशी ने और ट्वीट में लिखा, 'कोरोना महामारी हमें यह भी याद दिलाती है कि मानवीय मुद्दों को राजनीतिक विचारधाराओं से परे रखने की आवश्यकता है. पाकिस्तान महामारी से निपटने के लिए सार्क देशों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है.'
#COVID19 is yet another reminder that humanitarian issues require responses beyond political consideration. Pakistan continues to work with SAARC countries to foster cooperation to tackle the pandemic. https://t.co/hgpp0vxjSM
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) April 24, 2021
दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी कोरोना से हालात चिंताजनक बने हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि वे Covid-19 के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते रहे तो एक बार फिर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जाएगा.
महामारी से निपटने के लिये देश के शीर्ष मंच राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों की अनुपालना में पुलिस की मदद के लिये सेना से कहा गया है. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का अनुरोध करता हूं जिससे हमें वो कदम न उठाने पड़ें जो भारत उठा रहा है जिसका मतलब है लॉकडाउन लगाना.' उन्होंने कहा कि अगर लोग मास्क पहनना शुरू कर दें तो आधी समस्या दूर हो जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने भी भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही है. पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा है, 'ऑस्ट्रेलिया भारत में अपने दोस्तों के साथ खड़ा है क्योंकि दूसरी COVID-19 लहर के बीच यह एक कठिन समय है. हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्र कितना मजबूत है. पीएम नरेंद्र मोदी और मैं इस वैश्विक चुनौती पर साझेदारी में काम करते रहेंगे.'
LIVE TV