Imran Khan: क्या है तोशखाना केस..जिसने डुबो दी इमरान खान की लुटिया, पत्नी बुशरा बीबी पर भी आरोप
Toshakhana Case: काफी लंबे समय से इस मामले को लेकर इमरान खान चौतरफा घिरे हुए थे और अब उन्हें सजा सुना दी गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इमरान खान आगामी आम चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे. सजा के ऐलान के साथ ही इमरान खान का अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया. फिर उन्हें अरेस्ट भी कर लिया गया.
Imran Khan Bushra Bibi: आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना केस में दोषी ठहराए गए हैं और उन्हें अरेस्ट भी कर लिया गया है. इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने शनिवार को तीन साल जेल की सजा इमरान को सुनाई. हालांकि इस सजा के खिलाफ इमरान खान के पास ऊपरी अदालतों में अपील करने का मौका जरूर है. काफी लंबे समय से इस मामले को लेकर इमरान खान चौतरफा घिरे हुए थे और अब उन्हें सजा सुना दी गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इमरान खान आगामी आम चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे. इसके साथ ही इमरान खान का अरेस्ट वारंट जारी करके अरेस्ट कर लिया गया है. इसी बीच आइए जानते हैं कि तोशखाना केस क्या है जिसने इमरान की लुटिया डुबो दी है.
तोशाखाने के नियम क्या हैं
असल में पाकिस्तान में तोशाखाना की स्थापना 1974 के साल में की गई थी. यह एक ऐसी जगह या रूम माना जाता है जो सरकारी कैबिनेट के अंतर्गत आता है. इसमें विदेश दौरों पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री, सरकारी अधिकारियो को मिलने वाले गिफ्ट को रखा जाता है. इमरान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने इसमें धांधली की है. आरोप हैं कि इमरान को प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी आधिकारिक यात्राओं के दौरान करीब साढ़ 14 करोड़ रुपए के ऐसे गिफ्ट मिले जो उन्होंने तोशाखाने में जमा किए और फिर उन्हें सस्ते में खरीदकर बड़ी कीमत पर बेच दिया.
इमरान ने क्या धांधली की!
इतना ही नहीं चौंकाने वाली बात यह रही कि इमरान ने इस पूरे काम को अंजाम देने के लिए सरकारी कानून में परिवर्तन भी किया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन उपहारों में एक ग्राफ घड़ी, एक जोड़ा कफलिंक, एक कीमती पेन, एक अंगूठी और रोलेक्स की चार घड़ियां भी शामिल थीं. नियम के मुताबिक इन गिफ्ट को तोशाखाना में जमा कराना होता है. लेकिन अगर कोई इसे अपने पास रखना चाहे तो उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन इमरान ने यही धांधली की है.
बुशरा बीबी के खिलाफ मामला
इस पूरे मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. करीब एक माह पहले पाकिस्तान की सरकार ने तोशाखाना केस में फर्जी और जाली रसीद तैयार करने और जमा करने के आरोप में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला दर्ज किया था. फिलहाल इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट इमरान को 3 साल जेल की सजा सुनाई है. एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद इमरान के राजनीतिक करियर पर संकट आ गया है.