इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर कश्मीर (Kashmir) राग अलापा है. हालांकि, उनके इस ‘अलाप’ के पीछे उनकी खीज छिपी है. दरअसल, पाकिस्तान लगातार भारत (India) से रिश्ते बेहतर करने की गुहार लगा रहा था. उसके प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री और यहां तक की सैन्य अधिकारी भी नई दिल्ली से वार्ता शुरू करने की इच्छा दर्शा चुके थे. हालांकि, भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि आतंकवाद के साथ-साथ बातचीत नहीं हो सकती. ‘गुहार’ के बदले में मिले इस ‘इनकार’ से पाकिस्तान बुरी तरह खीज गया है और अब वही खीज इमरान खान के बयान के रूप में सामने आई है. 


विशेष दर्जे को बहाल करे India
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने मंगलवार को एक लाइव प्रसारण सत्र के दौरान आम लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब तक नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के विशेष दर्जे को रद्द करने के निर्णय को वापस नहीं लेती, तब तक पाकिस्तान भारत से वार्ता नहीं करेगा. बता दें कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े हुए थे.


ये भी पढ़ें -Shah Mahmood Qureshi ने Article 370 को बताया India का आंतरिक मामला, PAK में हुई खिंचाई तो देनी पड़ी सफाई


Policy में संशोधन की चाह
 


इमरान खान ने कहा कि जब तक भारत पांच अगस्त के फैसले वापस नहीं लेता है, पाकिस्तान की सरकार किसी भी कीमत पर उससे वार्ता नहीं करेगी. इससे पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा कि भारत के साथ वर्तमान में कोई वार्ता नहीं हो रही है, लेकिन अगर नई दिल्ली कश्मीर पर अपनी नीतियों में संशोधन करती है और कश्मीर के लोगों को राहत देता है तो वार्ता हो सकती है.


Qureshi के बयान से मचा था बवाल
 


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस बयान की एक वजह शाह महमूद कुरैशी के बयान को लेकर हमलावर हुए विपक्ष को यह संदेश देना भी है कि कश्मीर पर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. हाल ही में कुरैशी ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला बता दिया था. इसके बाद पाकिस्तान में उनकी जमकर आलोचना हुई थी. विपक्ष ने इसे पाकिस्तान का ऐतिहासिक यू-टर्न करार दिया था. अब इमरान ने यह जताने के प्रयास किया है कि पाकिस्तान अपने रुख पर कायम है.