Imran Khan Arrest: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने लाहौर कैंट स्थित कॉर्प्स कमांडर्स हाउस के घर पर धावा बोल दिया. हिंसक प्रदर्शनों के बीच इमरान के समर्थकों ने कमांडर के आवास पर जमकर बवाल काटा. बवाल के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें जली हुई इमारतें, जले वाहन और हिंसा देखी जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमांडरों के घर में घुसे प्रदर्शनकारियों को एक वायरल वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "कहा था इमरान खान को ना छेड़ना". उन्हें कोर कमांडरों के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की करते भी देखा गया.


एक वीडियो में लोग मटन कोरमा, केचप, सलाद आदि खाने की चीजें चुराकर घरों से बाहर निकलते दिख रहे हैं. एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति मोर के साथ दिख रहा है, जिसके कैप्शन में दावा किया गया है कि पक्षी भी चोरी हो गया.


वीडियो यहां देखें:






स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि क्वेटा में एक विरोध रैली में गोलीबारी की घटना में एक पीटीआई कार्यकर्ता की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने मुख्य क्वेटा एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया था.


अधिकारियों ने देश भर में मोबाइल डेटा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है, इस बीच ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक बाधित रहे. मीडिया संस्थानों ने हिंसा की हल्की-फुल्की कवरेज की.


पुलिस ने बुधवार को कहा कि विरोध प्रदर्शनों के बाद से देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पाकिस्तान के पंजाब में लगभग 1,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, "पुलिस टीमों ने पूरे प्रांत से 945 कानून तोड़ने वालों और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया." उन्होंने कहा कि हिंसा में 130 अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)