India-China: क्या 16वें दौर की सैन्य वार्ता से निकलेगा भारत-चीन के सैन्य तनाव का हल? विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
India-China Latest Updates: पूर्वी लद्दाख में पिछले 2 साल से जारी सैन्य तनाव के समाधान के लिए जल्द ही भारत और चीन (India-China) के बीच अगले दौर की सैन्य वार्ता होने वाली है. इस बैठक से पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने अहम बात कही है.
India-China Latest Updates: पूर्वी लद्दाख में पिछले 2 साल से जारी सैन्य तनाव के समाधान के लिए जल्द ही भारत और चीन (India-China) के बीच अगले दौर की सैन्य वार्ता होने वाली है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह बैठक में सकारात्मक नतीजे के प्रति आशान्वित है. इस बैठक की अभी तक तारीख सामने नही आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह मीटिंग इसी महीने होगी.
कमांडर स्तर की बातचीत को लेकर आशान्वित
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा, 'मुझे इस समय किसी विशेष तारीख की जानकारी नहीं है, जिसे मैं आपके साथ साझा कर सकता हूं, लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहता हूं कि हम इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कमांडर स्तरीय बैठक को लेकर आशान्वित हैं.'
इससे पहले भारत और चीन (India-China) ने मंगलवार को राजनयिक वार्ता के लिए जल्द ही वरिष्ठ कमांडरों की अगले दौर की बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी. इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले सभी बिंदुओं से सैनिकों की पूरी तरह वापसी पर चर्चा की जाएगी.
मई 2020 में शुरू हुआ था सैन्य तनाव
बता दें कि लद्दाख में यह गतिरोध 2020 के मई की शुरुआत में शुरू हुआ. जब चीनी (China) सैनिक तिब्बत में सैन्य अभ्यास के बाद बैरकों में वापस जाने के बजाय आगे भारत के दावे वाले निर्जन इलाकों में घुस गए. बाद में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई होने पर चीन बातचीत की टेबल पर आया और पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर- दक्षिण तट और गोगरा क्षेत्र में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी की.
भारत ने चीन के कई ऐप्स पर लगाए हैं बैन
भारत ने चीन (China) के दर्जनों ऐप्स पर बैन लगाकर लगातार उसकी कमर तोड़ी है, जिससे परेशान होकर चीन ने कहा है कि भारत को सीमा और व्यापार के मुद्दों को अलग-अलग रखना चाहिए. हालांकि भारत ने साफ तौर पर उसे बता दिया कि सीमा पर अतिक्रमण और आपसी कारोबार दोनों एक साथ नहीं चल सकते. चीन को दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा.
LIVE TV