नई दिल्ली: भारत ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के शिलान्यास की पाकिस्तान (Pakistan) की आलोचना को गुरुवार को सिरे से खारिज करते पड़ोसी देश से 'साम्प्रदायिक भावना भड़काने' से बचने को कहा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पाकिस्तान को भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने से दूर रहने को भी कहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीवास्तव ने कहा, "हमने भारत के आंतरिक मामले पर इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के प्रेस बयान को देखा है. उसे (पाकिस्तान) भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने से दूर रहना चाहिए और साम्प्रदायिक भावना भड़काने से बचना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "यह एक ऐसे देश के संबंध में आश्चर्यजनक नहीं है जो सीमापार आतंकवाद का अनुपालन करता है और अपने ही अल्पसंख्यकों को धार्मिक अधिकारों से वंचित करता है." उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी निंदनीय है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुधवार को राम मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास की आलोचना की थी.


LIVE टीवी: