इस्लामाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण गहराती आर्थिक मंदी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पाकिस्तान (Pakistan) को 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज देने पर विचार करने को तैयार हो गया है. इससे पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिलेगी. बता दें कि पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन के संकट को खत्म करने के लिए आईएमएफ के साथ पिछले साल जुलाई में छह अरब डॉलर के राहत पैकेज पर दस्तखत किए थे. आईएमएफ की ओर दिया जाना वाला यह कर्ज इस पैकेजे के अतिरिक्त होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमएफ ने इसके लिए 16 अप्रैल को अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर के ऋण विस्तार पर विचार किया जाएगा. आईएमएफ की स्थानीय प्रतिनिधि टेरेसा डाबन सांचेज ने कहा कि अनुरोध मिलने के बाद हम पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं. पाकिस्तान को 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर का वितरण अगले सप्ताह हो सकता है.


ये भी पढ़ें:- अमेरिका पर कुदरत की दोहरी मार: पहले कोरोना ने ढाया कहर, अब बवंडर ने ली इतनों की जान


सांचेज ने कहा कि आईएमएफ पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के साथ काम कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पाकिस्तान के पास इस कठिन समय से निकलने के लिए पर्याप्त धन साधन हों. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस महामारी के विनाशकारी प्रभावों को दूर करने के लिए पाकिस्तान जैसे विकासशील देशों की मदद के लिए ऋण राहत पर वैश्विक पहल की अपील की है.


ये भी देखें:-