पाकिस्तानी कारोबारियां का सरकार से भरोसा उठा? अब पाकिस्तानी सेना को करना पड़ा ये वादा
Pakistan Economy: पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कारोबारी समुदाय के साथ बैठक में नकदी संकट से जूझ रहे देश में अरबों डॉलर का विदेशी निवेश लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया है.
Pakistan Economy: पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कारोबारी समुदाय के साथ बैठक में नकदी संकट से जूझ रहे देश में अरबों डॉलर का विदेशी निवेश लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया है.
जनरल मुनीर ने शनिवार को 50 प्रमुख व्यवसायियों के साथ चार घंटे तक बैठक की. इस बैठक में बिजनेसमैन ग्रुप (बीएमजी) के चेयरमैन जुबैर मोतीवाला, कराची चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष तारिक यूसुफ और फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफपीसीसीआई) के अध्यक्ष इरफान इकबाल शामिल हुए.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये में रिकॉर्ड अवमूल्यन सहित जीवनयापन की बढ़ती लागत के विरोध में शनिवार को व्यापारियों की हड़ताल के बाद यह बैठक की गई.
समाचार पत्र ‘डॉन’ में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, सेना प्रमुख ने व्यापारिक समुदाय को सऊदी अरब की अपनी हालिया यात्रा के बारे में सूचित किया और कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें विशेष निवेश सुविधा परिषद (एसआईएफसी) के तहत पाकिस्तान में 25 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का आश्वासन दिया है.
जनरल मुनीर ने बैठक में, ‘‘ व्यवसायियों को अपनी अगली यात्रा के दौरान कतर और कुवैत से 25-30 अरब डॉलर का निवेश लाने का भरोसा भी दिलाया.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)