इस्लामाबाद:  शादी (Marriage) में कुछ नया करने का क्रेज आजकल हर तरफ देखने को मिल जाता है. यहां तक कि पुराने ख्यालात वाला पाकिस्तान (Pakistan) भी इससे अछूता नहीं है. सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने एकदम अलग अंदाज में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.  


उत्सुकता से देखते रहे लोग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान (Pakistan) की हुंजा घाटी का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें एक जोड़ा शादी की रस्मों के लिए एकदम तैयार नजर आ रहा है. खास बात यह है कि दोनों की सवारी कोई आलीशान गाड़ी या पारंपरिक वाहन नहीं बल्कि जेसीबी है. दोनों आगे खड़े हैं और सड़क के किनारे मौजूद लोग उन्हें उत्सुकता से देख रहे हैं.



ये भी पढ़ें -Pakistan की सियासत में भूचाल: कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे पूर्व गवर्नर, Video वायरल


सजाई गई थी JCB 


खास मौके के लिए जेसीबी भी पूरी तरह से सजाई गई है और उस पर लाइटें तक लगी हैं. उनके आसपास बाराती भी नाचते-गाते चल रहे थे. थोड़ी दूर पर जाकर जेसीबी रुक जाती है और दोनों नीचे उतरते हैं. तभी मेहमान आतिशबाजी पर करने लगते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. 


यहां भी JCB पर पहुंचा था दूल्हा 


इस अनोखे अंदाज में एक भारतीय कपल ने भी शादी रचाई थी. कुछ वक्त पहले छत्तीसगढ़ के कसडोल का एक इंजीनियर जेसीबी मशीन पर सवार होकर दुल्हन के घर जा पहुंचा था. उसने जेसीबी के फ्रंट लोडर पर अपनी डिग्री वाला बैनर लगाया. उसने बताया था कि मैं अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता था. इसी सोच के साथ मैंने घोड़ी की जगह जेसीबी से जाने का फैसला किया. दूल्हे का नाम अमीश कुमार डहरिया था.