Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में एक वायरल वीडियो (Viral Video) ने भूचाल ला दिया है. वीडियो सामने आते ही इमरान खान की पार्टी को निशाना बनाने वाली PML-N यानी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज बैकफुट पर आ गई है. यह वीडियो पार्टी नेता और सिंध प्रांत के पूर्व गवर्नर मोहम्मद जुबैर उमर (Muhammad Zubair Umar) का है. उन्हें पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी ISI का करीबी बताया जाता है. वायरल वीडियो में जुबैर कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं.
‘SAMAA न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद जुबैर उमर (Muhammad Zubair Umar) ने वायरल वीडियो को फर्जी करार दिया है. उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है. पूर्व गवर्नर ने कहा कि यह राजनीति का सबसे निम्न स्तर है, जहां किसी को बदनाम करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वायरल वीडियो फर्जी है और उन्हें फंसाया जा रहा है.
This is no politics. In fact a new low !! By launching a fake & doctored video against me.
Whoever is behind this has done an extremely poor & shameful act. I have served my
country with honesty,integrity & commitment. Will continue to raise my voice for betterment of Pakistan.— Mohammad Zubair (@Real_MZubair) September 26, 2021
बताया जा रहा है कि जुबैर का यह वीडियो कराची के एक फाइव स्टार होटल में कुछ महीने पहले बनाया गया था. इसमें दो से ज्यादा लड़कियां नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को चार कैमरों से अलग-अलग एंगल से शूट किया गया है. अभी सिर्फ 1 मिनट 7 सेकेंड की फुटेज जारी की गई है. माना जा रहा है कि कई अन्य फुटेज भी सामने आ सकती हैं.
पाकिस्तान में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि PML-N लीडर मरियम नवाज के इशारे पर ही मोहम्मद जुबैर का वीडियो बनाया गया है. वहीं, कुछ का ये भी कहना है कि जुबैर लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उनका यौन शोषण करते रहे हैं. सिंध के गवर्नर रहते हुए भी उनके बारे में तरह-तरह की खबरें सामने आई थीं. उधर, मरियम नवाज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो पूरे मामले की सच्चाई तक जाकर ही रहेंगी.