गुलाम हैदर ने बताई अपनी बेगम सीमा की कहानी? याद में फूट-फूटकर रोया, दिखाए VIDEO
पाकिस्तानी यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर कह रहा है, `इस समय मैं बहुत तकलीफ से गुजर रहा हूं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं फेमस होना चाह रहा हूं लेकिन मैं फेमस नहीं होना चाह रहा. सबसे बड़ा दुख औलाद का दुख होता है.`
भारत से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर के चर्चे जारी हैं. वही पाकिस्तानी सीमा हैदर जो अपने पति गुलाम हैदर और उसके घर को छोड़कर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत पहुंच गई. दरअसल, पबजी गेम खेलते खेलते भारत के सचिन के प्यार में पड़ गई और उसकी चाहत में भारत पहुंच गई. अब वो वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. उसने अपने चारों बच्चों का नाम भी बदल लिया है और कह रही है कि अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे काट डालेंगे.
इधर, पाकिस्तानी यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर कह रहा है, 'इस समय मैं बहुत तकलीफ से गुजर रहा हूं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं फेमस होना चाह रहा हूं लेकिन मैं फेमस नहीं होना चाह रहा. सबसे बड़ा दुख औलाद का दुख होता है.' उसने कहा, 'अगर मेरी मदद नहीं कर सकते तो कृपया मेरे लिए मजाक मत बनाओ. मैं एक बाप हूं, मेरे बच्चे मुझसे बिछड़े हुए हैं. मैं गरीब व्यक्ति हूं और परिवार का पेट पालने के लिए पाकिस्तान से बाहर आकर काम कर रहा हूं.'
तीन साल से सऊदी में काम कर रहे गुलाम हैदर के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक दूसरे वीडियो में गुलाम हैदर की बेटी उसे ईद की मुबारकबाद देती नजर आ रही है. ये पुराने वीडियो हैं. इस वीडियो में सीमा हैदर की आवाज भी सुनने को मिल रही है. वो ये कहती सुनी जा सकती हैं कि ईद मुबारक बोलो. वो ये बात अपनी बेटी से कह रही है.
गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई वीडियो जारी किए हैं. वो अपने परिवार को एक बार फिर पाकिस्तान में देखना चाहता है. उसने पाकिस्तान और भारत, दोनों देशों की सरकारों से इस मसले के हल के लिए अपील की है कि उसकी पत्नी को दोबारा पाकिस्तान पहुंचा दें.
गुलाम हैदर ने कहा कि उसकी पत्नी सीमा झूठ बोल रही है कि उसका तलाक हुआ है. उसने बताया कि उसका कोई तलाक नहीं हुआ है. वो परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए पाकिस्तान छोड़कर सऊदी पहुंचा है. वो हर महीने पैसे भी भेजता है.