नई दिल्‍ली : कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने से परेशान पाकिस्‍तान ने बौखलाहट में पूर्वी सीमा पर भारत के साथ अपने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से बंद कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्वी सीमा पर नौ में से तीन एंट्री प्‍वॉइंट्स को आंशिक बंद किए जाने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. यह हवाई क्षेत्र 6 अगस्त से 5 सितंबर तक 02:45 से 11:00 PST के बीच हर दिन बंद रहेगा, सिवाय रविवार को छोड़कर.


 



 


इससे पहले, पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्तान से वापस भेजने के अपने फैसले से भारत सरकार को सूचित कर दिया और कहा कि भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त पदभार नहीं संभालेंगे.


यह घोषणा पाकिस्तान के एनएससी द्वारा भारत के साथ संबंधों को कम करने के निर्णय के बाद की गई.


लाइव टीवी...



पाकिस्तान के राजनयिक सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तलब किया और फैसले की जानकारी दी.