Taliban को लेकर Pakistan की धमकी, कहा- मान्यता नहीं देने पर बढ़ेगा 9/11 जैसा खतरा
Taliban Recognition: अगर विदेशी फोर्सेज अफगानिस्तान छोड़कर चली जाती हैं तो पाकिस्तान को मिलने वाली फंडिंग रुक सकती है. पाकिस्तान इसी बात से डरा हुआ है.
इस्लामाबाद: एक तरफ जहां तालिबान (Taliban) ने अमेरिका (US) की तरफ से इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) पर हमले की आलोचना की है, वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोइद युसूफ (Moeed Yusuf) ने कहा है कि अफगानिस्तान को अकेला छोड़ देने से दुनिया के सामने 9/11 की तरह एक और खतरा होगा.
पाकिस्तान ने दुनिया को दी धमकी
इंटरनेशनल मीडिया को दिए अपने बयान में पाकिस्तान के एनएसए (NSA) ने कहा है कि अफगानिस्तान से विदेशी फोर्सेस के चले जाने से रिफ्यूजी समस्या भी बढ़ जाएगी. जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तान अमेरिका और दुनिया को ये संदेश देना चाह रहा है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई बिना उसकी मदद के नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- अफगान नागरिकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तालिबान ने US समेत 100 देशों के साथ की ये डील
9/11 से पाकिस्तान को हुआ बड़ा फायदा
गौरतलब है कि पाकिस्तान को 9/11 के बाद से अमेरिका से आतंक के नाम पर काफी मदद मिली थी. ऐसे में अगर विदेशी फोर्सेज पूरी तरह से अफगानिस्तान से चली जाती हैं तो पाकिस्तान को डर है कि अमेरिका से उसे आतंक के नाम पर सैन्य सहायता और फंड मिलना बंद हो जाएगा.
VIDEO
FATF की कार्रवाई से बचना चाहता है पाकिस्तान
दरअसल अमेरिका और दुनिया की आतंक के खिलाफ मदद के नाम से पाकिस्तान खुद को FATF की कार्रवाई से भी बचा सकता है.
ये भी पढ़ें- सरकार बनाने से पहले ही भिड़े तालिबानी, इस बात को लेकर नेताओं में मनमुटाव
बता दें कि 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका के ट्विन टॉवर पर प्लेन से हमला हुआ था. इस ही 9/11 अटैक कहा जाता है. जिसका मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन था. जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ढूंढकर ढेर कर दिया था.
LIVE TV