Afghan नागरिकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, Taliban ने US समेत 100 देशों के साथ की ये डील
Advertisement
trendingNow1975419

Afghan नागरिकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, Taliban ने US समेत 100 देशों के साथ की ये डील

Afghanistan Crisis News: अफगानिस्तान में तालिबान का कहर जारी है. अफगानिस्तान से बाहर जाने की उम्मीद में काबुल एयरपोर्ट के पास बड़ी संख्या में अफगान नागरिक मौजूद हैं.

फाइल फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

काबुल: अमेरिका (US), ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और टर्की (Turkey) समेत लगभग 100 देशों का अफगानिस्तान (Afghanistan) पर एक साझा बयान अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी किया है. साझा बयान के मुताबिक, तालिबान (Taliban) ने इन देशों को आश्वासन दिया है कि तालिबान सभी विदेशी नागरिकों और अफगान नागरिकों जिनके पास दूसरे देश की यात्रा करने के सही कागज होंगे, उन्हें अफगानिस्तान से बाहर जाने से नहीं रोका जाएगा.

  1. अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान का कब्जा
  2. हक्कानी नेटवर्क के पास है काबुल की सुरक्षा
  3. तालिबान ने 100 देशों को दिया आश्वासन

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, साझा बयान जारी करने वाले सभी देश अपने नागरिकों और जो अफगान नागरिक उनके लिए काम करते थे, उन्हें अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें- काबुल एयरस्ट्राइक 2.0 पर US का बयान, कहा- सेल्फ डिफेंस के लिए किया टारगेट अटैक

100 देशों ने अफगान नागरिकों को दिया ये भरोसा

यही नहीं साझा बयान में ये भी कहा गया कि ये सभी देश अफगानिस्तान के नागरिकों को अपने देश में आने के लिए जरूरी कागजात भी देते रहेंगे. साथ ही इन देशों को तालिबान से उम्मीद है कि तालिबान ऐसे अफगानी नागरिकों को नहीं रोकेगा.

fallback

बड़ी संख्या में देश छोड़ना चाहते हैं अफगानी

गौरतलब है कि बड़ी संख्या अफगान नागरिक काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास मौजूद हैं और अपने देश से किसी भी तरह बाहर जाना चाहते हैं. अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा हो चुका है. हालांकि काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हक्कानी नेटवर्क कर रहा है.

ये भी पढ़ें- शहीद सैनिकों को बाइडेन ने दी श्रद्धांजलि, काबुल से अमेरिका लाए गए पार्थिव शरीर

हाल ही में तालिबान ने दावा किया था कि काबुल एयरपोर्ट के अंदर तालिबानी आतंकियों की एंट्री हो चुकी है. वो मिलिट्री सेक्शन के अंदर भी घुस चुके हैं. अमेरिकी सैनिकों के पास एयरपोर्ट का बहुत कम हिस्सा ही बचा है. हालांकि अमेरिका ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया था.

LIVE TV

Trending news