Hareem Shah on Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 ने इतिहास रचते हुए बुधवार को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की. ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. भारत के अलावा दुनिया के अन्य लोग भी इसरो के वैज्ञानिकों का लोहा मान रहे हैं. उनको भर-भर कर बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन भारत की इस कामयाबी से पाकिस्तान जलभुन रहे हैं. पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार हारिम शाह को तो चंद्रयान-3 की कामयाबी पर मिर्ची लग गई है. उन्होंने यहां तक कह डाला कि केंद्र की मोदी सरकार ने चांद पर स्पेसक्राफ्ट भेजने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च कर दिए. बेहतर होता कि भारत सरकार इसका उपयोग टॉयलेट बनवाने के लिए करती. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलचस्प बात ये है कि हारिम शाह ने जहर ऐसे मौके पर  उगला है, जब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने चंद्रयान-3 मिशन की जमकर तारीफ की है. जबकि हारिम ने बिना किसी बात के भारत को सलाह दे डाली. फवाद चौधरी ने अपने बयान में कहा कि इसरो का चंद्रयान-3 मिशन चांद पर लैंड कर चुका है. इसरो के चीफ और अन्य युवा वैज्ञानिक जश्न मना रहे हैं. सिर्फ ख्वाब देने वाली यंग जनरेशन ही दुनिया में बदलाव ला सकती है.



हारिम हुईं बुरी तरह ट्रोल


अपने बयान के बाद हारिम सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. विनय नाम के यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तानी झंडे पर हारिम शाह एक नए चंद्रमा की तलाश करें. ' वहीं अरविंद मोहन नाम के यूजर ने लिखा, 'भारत मंगल और चांद पर जा रहा है और वक्त आ गया कि आप भी अपने घरों से बाहर आएं. कब तक RAW के डर से छिपे रहेंगे.'  वहीं विनोद विजय ने लिखा, 'झंडे पे चांद होना और चांद पर झंडा होने में औकात का अंतर है.'. अन्य यूजर मेघना ने लिखा, 'कम से कम हम लोग अपना देश चलाने के लिए IMF के सामने भीख नहीं मांगते.'