Aditya L1 Launch: भारत के आदित्य L1 की सफल लॉन्चिंग से पाकिस्तानियों को लग गई मिर्ची, दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
ISRO Sun Mission: अंतरिक्ष में भारत की एक के बाद एक कामयाबी पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रही है. आइए जानते हैं कि इसरो (ISRO) के सूर्य मिशन आदित्य एल1 (Aditya L1) के लॉन्च पर पाकिस्तानियों ने कैसा रिएक्शन दिया है.
Pakistani On Aditya L1: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चांद के साउथ पोल पर कामयाब लैंडिंग के दसवें दिन ISRO ने आदित्य L1 (Aditya L1) मिशन लॉन्च कर दिया. लेकिन, आदित्य एल 1 के लॉन्च होते ही पाकिस्तान (Pakistan) में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान के कुछ पत्रकार आदित्य L1 की कामयाब लॉन्चिंग पर भारत को बधाई देते और भारतीय वैज्ञानिकों सैल्यूट करते नजर आए तो कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने अपने ही देश यानी पाकिस्तान को कोसना शुरू कर दिया. रिएक्शन देने वालों एक ऐसा अनपढ़ पाकिस्तानी भी सामने आया जिसने स्पेस टेक्नोलॉजी पर ही सवाल उठा दिए. आइए जानते हैं कि आदित्य L1 की सफल लॉन्चिंग पर पाकिस्तानियों ने कैसे रिएक्शन दिए.
भारत ब्रह्मांड पर करेगा फतह
इसरो के सूर्य मिशन पर पाकिस्तानी पत्रकार आलिया शाह ने कहा कि इंडिया का सोलर मिशन, सन मिशन आदित्य L1 कामयाबी के साथ लॉन्च कर दिया गया. सैल्यूट हमारी तरफ से, मेरी तरफ से ये सैल्यूट, मेरी तरफ से ये सलाम है इंडिया के वैज्ञानिकों को, ISRO के साइंटिस्टों को, ISRO की उन महिला वैज्ञानिकों को जो हमें सबसे आगे बैठी नजर आती हैं. जो काम रूस और चीन नहीं कर सके वो भारत करके दिखा रहा है. भारत ब्रह्मांड पर फतह करना चाहता है.
पाकिस्तानी नहीं सह पा रहे भारत की कामयाबी
पाकिस्तानी पत्रकार जहां आदित्य L1 की कामयाबी पर भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ करते नजर आए तो वहीं कट्टरपंथ की पौध अपनी अज्ञानता का परिचय देती दिखी. एक पाकिस्तानी युवक ने तो स्पेस टेक्नोलॉजी के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिए. दूसरी तरफ, एक आम पाकिस्तानी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत की कोई तुलना नहीं की जा सकती, भारत एक हजार साल आगे निकल चुका है. पाकिस्तान में सच्चाई को नकारने वाले हैं, तो सच्चाई कबूल करने वाले लोग भी. इन्हें पता है कि विज्ञान से लेकर अर्थव्यवस्था, हर मामले में भारत पाकिस्तान से सदियों आगे है.
पाकिस्तान का चिढ़ना है लाजमी
वैसे पाकिस्तान का चिढ़ना मुनासिब भी है क्योंकि आजादी के 76 साल बाद भी आतंक की पैरोकारी करने वाला पाकिस्तान कोई बड़ा स्पेस मिशन लॉन्च नहीं कर सका. तो शायद यही वजह भी है कि पाकिस्तान के पढ़े-लिखे लोग भारत की तारीफ कर रहे हैं.