China New Weapons: चीन एक ऐसा खतरनाक हथियार बना रहा है जो हर मिनट लाखों राउंड फायर करके मिनटों में लाशों का मैदान बिछा सकता है. इस नई मशीन गन को लोहे का तूफान कहा जा रहा है.
Trending Photos
Dangerous Weapon of China: चीन गोलियां बरसाने वाला एक ऐसा तूफानी हथियार विकसित कर रहा है, जिसके बारे में सुनकर आपको एनिमल मूवी की वो मशीन गन याद आ जाएगी. जिसने गाजर-मूली की तरह लोगों को मारा था. इस सीन के कारण फिल्मों में हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर अच्छी-खासी बहस भी हुई थी. चीनी वैज्ञानिक ऐसी मशीन गन बना रहे हैं जिसे मानव इतिहास की सबसे शक्तिशाली मशीन गन कहा जा रहा है क्योंकि ये मशीन गन मिनटों में ऐसी तबाही मचा सकती है, जिसकी कल्पना करना भी कमजोर दिल वालों के लिए संभव नहीं है.
आगे-पीछे नहीं लग रही अमेरिका की मशीन गन
इस मशीन गन की गोलियां बरसाने की ताकत का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि अमेरिकी सेना के पास जो सबसे शक्तिशाली फालानक्स प्रणाली की अधिकतम फायरिंग रेट वाली मशीन गन है उसकी क्षमता प्रति मिनट केवल 4,500 राउंड फायर करने की है. जबकि चीन का यह नया हथियार हर मिनट साढ़े 4 लाख राउंड फायर कर सकता है. यह इतना ज्यादा है कि मैक 7 से ज्यादा स्पीड से यात्रा करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइलों को भी रोक सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं
बदलना पड़ेगा पूरा बैरल
प्रति मिनट लाखों गोलियों की खपत करने वाले इस हथियार में फिर से गोला-बारूद को भरना भी एक बड़ी चुनौती था. इसके लिए मध्य चीन के एक औद्योगिक केंद्र ताइयुआन के एक चीनी शोधकर्ता ने आसान समाधान खोज दिया है. इसके तहत बैरल को फिर से भरने की जरूरत ही खत्म हो जाएगी. इसके लिए डिस्पोजेबल बैरल का इस्तेमाल किया जाएगा और हर बार गोलियां दागे जाने के बाद इसे कंटेनर के साथ फेंक दिया जाएगा. यानी कि हर बार नई डिस्पोजेबल बैरल और कंटेनर का इस्तेमाल होगा.
यह भी पढ़ें: इस देश के सैनिकों को मिलती है 1 करोड़ रुपए सैलरी, फिर भी नहीं लड़ते युद्ध, हथियार देखकर रह जाएंगे दंग
बैरल की ताकत नहीं होगी कम
इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे चीन की नॉर्थ यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर लू जूटाओ ने अपने रिसर्च पेपर में लिखा है कि इससे बार-बार बैरल लोडिंग के कारण बैरल की ताकत और सटीकता में कमी आने की आशंका भी खत्म हो जाती है.
इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर ढाएगा कहर
अभी जो पारंपरिक मशीन गन हैं वे मैकेनिकल ट्रिगर का यूज करती हैं और वे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की 7,500 शॉट्स प्रति सेकंड की मांग को पूरा नहीं कर सकती हैं. इस समस्या को हल करने के लिए लू और उनके सहयोगियों ने ढेर सारी कॉइल्स वाली इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर बनाई, जो अभूतपूर्व क्षमता के साथ फायरिंग करती है. इस इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर का फायरिंग समय केवल 17.5 माइक्रोसेकंड है. इसका जो टेस्टिंग डेटा सामने आया है उसके अनुसार यह मशीन गन प्रति बैरल 4,50,000 राउंड प्रति मिनट राउंड फायर करने में सक्षम है.