Hina Rabbani Khar: बेहद स्टाइलिश हैं पाकिस्तान की महिला मंत्री, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर
Pakistan Woman Minister: वो दिन अब जा चुके हैं जब कहा जाता था कि महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए. आज महिलाएं देश-दुनिया में कई अहम पदों पर काबिज हैं. ऐसा ही एक नाम पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) का है. वो पहले भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री की भूमिका निभा चुकी हैं. मंत्री के तौर पर काम के अलावा हिना रब्बानी अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में भी बनी रहती हैं. खूबसूरती के मामले में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
हिना रब्बानी को फिर मिली विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी
इमरान खान सरकार के पाकिस्तान की सत्ता से हटने के बाद शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बने हैं. नई सरकार के गठन के बाद उन्होंने हिना रब्बानी को दोबारा मंत्री पद संभालने के मौका दिया है. हिना रब्बानी पाकिस्तान में एक फेमस चेहरा हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के बारे में चर्चा देश-विदेश में होती रहती है.
महंगी ज्वेलरी की शौकीन हैं हिना रब्बानी
बताया जाता है कि हिना रब्बानी को फैशन काफी पसंद है. उनको डिजाइनर कपड़ों और महंगी ज्वेलरी का शौक है. वो अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं.
एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं हिना रब्बानी
जान लें कि हिना रब्बानी देखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. आजकल वो फिर चर्चा में हैं. शहबाज शरीफ की सरकार में हिना रब्बानी को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है.
भारत का दौरा कर चुकी हैं हिना रब्बानी
गौरतलब है कि इससे पहले हिना रब्बानी 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रही थीं. हिना रब्बानी भारत का दौरा भी कर चुकी हैं.
हिना रब्बानी को फैशन आइकॉन मानते हैं लोग
पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोग हिना रब्बानी को अपना फैशन आइकॉन मानते हैं. फैशन के मामले में हिना रब्बानी को कॉपी करने की कोशिश करते हैं.