यहां की आर्मी में होती है बंदर, हंस-कबूतर की भर्ती; मौत की सजा के लिए है `मोबाइल` व्यवस्था

नई दिल्ली: चीन (China) दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. इस देश की रीति-रिवाज से लेकर कई कायदे-कानून भी बेहद अजीब हैं. चीन के लोगों की खाने के शौक से लेकर इनके जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो किसी भी व्यक्ति के गले आसानी से नहीं उतर सकतीं. आइए जानते हैं चीन में अजीब क्या है?

1/6

‘ग्रेट चाइना वॉल के अलावा स्पेस से नजर आती है ये चीज

तरक्की की दौड़ में अंधे हो चुके चीन (China) में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. दुनिया के लिए कोरोना (Corona) के बाद मास्क लगाना जरूरी हुआ है वहीं चीन के शहर बीजिंग में पहले भी लोग मास्क के बिना घर से नहीं निकल पाते थे, इसका कारण है यहां का बेइंतहा पॉल्यूशन. कहा जाता है कि चीन में पॉल्यूशन इतना है कि ‘ग्रेट चाइना वॉल’ के अलावा स्पेस से ये भी नजर आता है.

 

2/6

हर दिन एक पैकेट के बराबर धुआं

चीन की राजधानी बीजिंग में एक दिन तक सांस लेने का हेल्थ पर उतना ही खराब असर पड़ता है, जितना कि एक पैकेट सिगरेट पीने से होता है. इतनी ही नहीं 90 फीसदी चीन के पानी में जहरीले तत्व होते हैं.

 

3/6

खाने के अजीब शौक

चीन के बारे में कहा जाता है, यहां टेबल-कुर्सी को छोड़कर हर चार पैर वाली चीज खाई जाती है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि चीनियों के खाने के शौक बेहद अजीब हैं. कीड़े-मकोड़ों से लेकर जानवरों तक को ये खा जाते हैं. 

4/6

मौत की सजा के लिए मोबाइल एग्जीक्यूशन

चीन मानवाधिकारों के हनन के लिए भी जाना जाता है. यहां ड्रग ट्रैफिकिंग, एडल्ट्री और करप्शन के मामलों में भी मौत की सजा दी जाती है. कहा जाता है कि चीन की जेलों में इतने कैदी हैं कि मौत की सजा देने के लिए यहां ‘मोबाइल एग्जीक्यूशन’ गाड़ियां हैं. ह्यूमन राइट्स रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर साल हजारों लोगों को मौत की सजा दी जाती है. पहले यहां कैदी को गोलियों से मारा जाता था लेकिन अब जहरीले इंजेक्शन का यूज किया जाता है.

5/6

आर्मी में कबूतर-बंदर

चीन की PLA यानी आर्मी की ट्रेनिंग भी अपने आप में बेहद अजीब होती है. ट्रेनिंग के दौरान नए सिपाही के कॉलर में पिन लगा दी जाती है ताकि उसकी गर्दन सीधी रहे. डॉग्स तो हर देश की सिक्योरिटी का हिस्सा होते हैं लेकिन चीन की आर्मी में बंदर, हंस और कबूतर भी होते हैं. चीन कबूतरों को मैसेंजर की ट्रेनिंग देता है.

यह भी पढ़ें: यहां Urine में उबालकर खाए जाते हैं अंडे, खाने वालों ने गिनाए गजब के ये फायदे

 

6/6

फोन के एडिक्टेड लोगों के लिए अलग लेन

चीन तकनीक की गिरफ्त में इतनी बुरी तरह आ गया है कि उसे मोबाइल फोन, वीडियो गेम आदि के एडिक्टेड लोगों के लिए अलग से नियम बनाने पड़ रहे हैं. इन्हीं में से एक नियम है स्मार्टफोन के आदी लोगों के लिए. यहां स्मार्टफोन के आदी लोगों के लिए सड़कों पर अलग लेन बनाई गई है, ताकि पैदल चलते हुए फोन यूज करने से एक्सीडेंट न हो.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link