यहां Urine में उबालकर खाए जाते हैं अंडे, खाने वालों ने गिनाए गजब के ये फायदे
Advertisement
trendingNow1993439

यहां Urine में उबालकर खाए जाते हैं अंडे, खाने वालों ने गिनाए गजब के ये फायदे

Weird News: इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि जिस यूरिन में अंडे उबाले जाएं वो यूरिन 10 साल से कम उम्र के बच्चों का हो. लोकल लोग इन अंडों को बड़े चाव से खाते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

बीजिंग: दुनिया में बहुत सारी अजीबोगरीब चीजें होती हैं. लेकिन चीन इन मामलों में कहीं ना कहीं सबसे आगे है. ऐसा ही एक और मामला चीन से सामने आया है. चीन के Zhejiang प्रांत के डोंगयांग (Dongyang) शहर में यूरिन में उबालकर अंडे खाए (Eggs Boiled In Urine) जाते हैं. इसमें भी एक बात का ध्यान रखा जाता है कि यूरिन 10 साल की उम्र से कम के बच्चों का हो.

  1. यूरिन इकट्ठा करने के लिए अपनाई जाती है खास ट्रिक
  2. अंडों को यूरिन में 6-7 घंटे तक भिगोया जाता है
  3. सदियों से यूरिन में उबले अंडे खा रहे इस शहर के लोग

यूरिन में उबले अंडों की खास डिश

बता दें कि डोंगयांग में स्ट्रीट वेंडर्स यूरिन में उबालकर अंडों की ये खास डिश बनाते हैं. अंडों की इस डिश का नाम वर्जिन बॉय एग्स (Virgin Boy Eggs) है. यहां के लोग बड़े चाव से इन अंडों को खाते हैं. यूरिन में उबले अंडों की बिक्री यहां बहुत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- हवा में घूम रहा था ड्रोन, पीछे से आया कौवा और चोंच से किया कुछ ऐसा- देखें Video

कैसे इकट्ठा किया जाता है बच्चों का यूरिन?

अब आपके मन में सवाल होगा कि स्ट्रीट वेंडर्स बच्चों का यूरिन कहां से इकट्ठा करते हैं? इसका जवाब है कि स्ट्रीट वेंडर्स स्कूल में बाल्टी रख देते हैं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को उसमें यूरिन करने के लिए कहा जाता है. इस तरह स्ट्रीट वेंडर्स यूरिन इकट्ठा कर लेते हैं.

संस्कृति का हिस्सा बना यूरिन में उबले अंडे खाना

गौरतलब है कि पिछली कई सदियों से बच्चों के यूरिन में अंडे उबालकर डोंगयांग शहर के लोग खा रहे हैं. ये उनकी संस्कृति का हिस्सा बन गया है. डोंगयांग के लोगों का मानना है कि यूरिन में उबले अंडे खाने से हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) नहीं होता है. इससे सेहत अच्छी रहती है.

ये भी पढ़ें- आदमी है या 'चीता', बिना पैरों के ऐसे दौड़ा कि बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि Virgin Boy Eggs को बनाने में लगभग पूरा एक दिन लग जाता है. सबसे पहले अंडों को यूरिन में करीब 6-7 घंटे तक भिगोकर रखा जाता है. इसके बाद अंडों को यूरिन में ही उबाला जाता है. फिर अंडों की बाहरी मजबूत शेल टूट जाती है. इसके बाद अंडों को यूरिन की भाप में पकाया जाता है.

Trending news