एक ही तारीख को Birthday मनाता है पूरा परिवार, Guinness Book में दर्ज हुआ नाम

परिवार में मुश्किल से किसी एक ही तारीख को किन्हीं दो लोगों का जन्मदिन आ जाए तो जश्न की खुशी दोगुनी हो जाती है. हालांकि एक ऐसा परिवार भी है जिसके सभी 9 सदस्यों का बर्थडे एक ही तारीख को मनाया जाता है. अब इस अनोखे करिश्मे की वजह से परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. यह परिवार पाकिस्तान के लरकाना में रहता है.

Jul 20, 2021, 08:15 AM IST
1/5

1 अगस्त को हुआ सभी का जन्म

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लरकाना के अमीर आजाद मांगी के परिवार में सभी का जन्म एक अगस्त को हुआ है. परिवार में मांगी के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हैं जिन सभी का बर्थडे 1 अगस्त को मनाया जाता है. यही नहीं मांगी की शादी भी एक अगस्त को ही हुई थी. यानी परिवार में 9 जन्मदिन समेत एक मैरिज एनिवर्सरी 1 अगस्त को मनाई जाती है.

2/5

गिनीज बुक में आया नाम

अब इस निराली उपलब्धि के लिए परिवार के लोगों का नाम विश्व प्रसिद्ध गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में टॉप पर दर्ज किया गया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक भारतीय परिवार है, जहां एक ही तारीख को पांच लोगों का जन्मदिन पड़ता है.

3/5

परिवार में 7 बच्चे शामिल

जानकारी के मुताबिक मांगी परिवार के कुल नौ सदस्यों में 7 बच्चे शामिल हैं जिनमें से भी 4 बच्चे जुड़वा हैं. इसके अलावा बताया गया कि आजाद मांगी पेशे से टीचर हैं और सिंध प्रांत के लरकाना में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं.

4/5

4 बच्चे हैं जुड़वा

रिकॉर्ड के बारे में दी गई डिटेल में बताया गया कि मांगी के अलावा परिवार में उनकी पत्नी खुदीजा शामिल हैं. इन दोनों के 7 बच्चे जिनके नाम सिंधु, सुसई, आमिर, अम्मार, अहमर, सपना और अंबर हैं. परिवार के दो बेटे और दो बेटियां जुड़वा हैं.

5/5

भारतीय परिवार के नाम था रिकॉर्ड

पाकिस्तानी परिवार के इस रिकॉर्ड के बाद भारतीय परिवार दूसरे पायदान पर पहुंच गया है जिसमें परिवार के 5 लोगों का जन्म एक ही तारीख को हुआ था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link