Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह, और मकर की आज खुलेगी किस्मत, प्रमोशन के प्रबल चांसेस, जानें अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal 4 March 2023: हर दिन इंसान मेहनत करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करता है लेकिन कई बार ग्रह-दशा ठीक न होने की वजह से वह वो काम भी कर बैठता है, जो उसे नहीं करने चाहिए. कहते हैं कि अगर आप अपने राशिफल के अनुरूप अपने कामों और दिन की लिस्ट बनाते हैं तो परिणाम सकारात्मक मिल सकते हैं.

संध्या यादव Mar 04, 2023, 07:09 AM IST
1/12

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शानदार हो सकता है. यह लोग नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं. लव लाइफ इन की सुधरती नजर आ रही है. पैतृक व्यवसाय में बदलाव होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. इस राशि के लोग अपने सेहत का खास ध्यान रखें. छात्रों को मेहनत करनी पड़ सकती है. 

 

2/12

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की के नए चांसेस प्राप्त होंगे. इनका दिन ठीक-ठाक जाने वाला है. बिजनेस में फायदा होगा. रिश्तेदारों से इन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है. ज्यादा खर्च होने के चलते इन्हें अपना हाथ कंट्रोल में रखने की जरूरत है. किसी धार्मिक जगह पर परिवार के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं. स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में ज्यादा लगेगा.

3/12

मिथुन राशि

मिथुन राशि का दिन आज अच्छा गुजरने वाला है. इनके पर पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. यह नए बिजनेस का प्लान कर सकते हैं. दोस्तों के साथ घूमने के आसार नजर आ रहे हैं. परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में जा सकते हैं. आज इस राशि के लोग प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने जा सकते हैं. 

4/12

कर्क राशि

इस राशि के लोगों का दिन ठीक-ठाक गुजरने वाला है. यह लोग अपने मां-बाप के साथ समय गुजारेंगे. उनके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. साथ ही बच्चों का ध्यान रखेंगे. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, उनके लिए आज अच्छी खबर मिल सकती है. इनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा.

5/12

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ दिन है. इन्हें अपने सीनियर्स के साथ-साथ जूनियर्स और टीम कल इसका भी पूरा पूरा साथ मिलेगा. अगर आपने कोई प्लान बना रखा है तो उसे ना टालें. आज आपको पैसों की कमी हो सकती है. साथ ही परिवार में कुछ विवाद भी हो सकता है. बेरोजगार लोगों को नौकरी से जुड़ी अच्छी सूचना मिल सकती है. 

6/12

कन्या राशि

इस राशि वालों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक हो वाला है. यह लोग नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. उनका बिजनेस ठीक चलेगा और ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरी पेशा लोगों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में वर्क लोड बढ़ने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है. 

7/12

तुला राशि

इस राशि के लोगों पर आ शनिदेव मेहरबान रहेंगे. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. कारोबार कर रहे लोगों का विश्वास बढ़ेगा. आज ये लोग निवेश करें तो फायदे में रहेंगे. तुला राशि वालों के रुके हुए काम आज पूरे होंगे. उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई दे रहा है. साथ ही दोस्तों के साथ घूमने फिरने भी जा सकते हैं. 

 

8/12

वृश्चिक राशि

राजनीति में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. इस राशि के जातकों को शादी की बात चल सकती है. निवेश के लिए बेहतर समय है. जॉब में तरक्की के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं. रिश्तेदार भी अच्छी खबर दे सकते हैं. 

9/12

धनु राशि

इन लोगों का दिन सुकून से भरा रहेगा. घर में कोई मंगल कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. मां की सेहत में सुधार हो सकता है. सामाजिक सेवा करने वाले लोगों को मान सम्मान मिलेगा. लोग आपके कामों की खूब तारीफ करेंगे. आप अपने जीवन साथी के साथ आप समय गुजार सकते हैं.

10/12

मकर राशि

आज इस राशि के लोगों को खूब सारी खुशियां मिलेंगी. पार्टनर के साथ भविष्य के लिए कोई प्लान बना सकते हैं. उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. लाभ होगा. अचानक से यात्रा के योग बन रहे हैं. नई नौकरी मिलने के भी आसार हैं. 

 

11/12

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों का दिन काफी शानदार गुजरने वाला है. बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के चांस मिलेंगे. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स सफल होते नजर आएंगे. 

 

12/12

मीन राशि

इस राशि के जातकों का आज का दिन मिलाजुला गुजरने वाला है. ऑफिस के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिवार में तनाव की स्थिति रहेगी. माता पिता की मदद से आप आर्थिक परेशानियों से निजात पा सकता है. रिश्तेदारों की ओर से आपको अच्छी खबर मिल सकती है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link