900 रुपये से भी कम में मिल रही है 200Mbps की स्पीड, Siti Broadband ने निकाला धांसू Offer

इन दिनों सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड की मांग बढ़ गई है. एक समय में लोगों के लिए 50Mbps भी बहुत लगती थी. लेकिन अब 100Mbps की इंटरनेट स्पीड भी कम लगने लगी है. इस बीच एक कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए 200Mbps का बेहद सस्ता प्लान ऑफर किया है. जानिए क्या है नया ऑफर... (Photo: Freepik)

Thu, 01 Apr 2021-10:06 am,
1/5

Siti Broadband ने निकाला धांसू ऑफर

निजी ब्रॉडबैंड इंटरनेट कंपनी Siti Broadband एक शानदार प्लान लेकर आई है. telecomtalk के मुताबिक कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक सुपर फास्ट इंटरनेट ऑफर लेकर आई है.

 

2/5

मिलेगी 200Mbps की स्पीड

सिटी ब्रॉडबैंड ने 'Mega' नाम से नया 200Mbps Fiber Broadband Plan लॉन्च किया है. 

3/5

मात्र 899 रुपये में मिलेगा प्लान

जानकारी के मुताबिक इस जबर्दस्त प्लान के लिए यूजर्स को मात्र 899 रुपये देने होंगे. 

4/5

नौ राज्यों में मिल रही सेवा

उल्लेखनीय है कि सिटी ब्रॉडबैंड देश के नौ राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही है. इनमें दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और तेलांगना शामिल हैं.

 

5/5

दूसरी कंपनियां देती है मात्र 100Mbps की स्पीड

बताते चलें मौजूदा निजी टेलीकॉम कंपनियां इस वक्त 100Mbps की स्पीड के लिए ग्राहकों से 600-900 रुपये वसूलती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link