IPL 2020 KXIP vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा हाल

शारजाह के मैदान में पंजाब और बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पंजाब ने शानदार जीत दर्ज की.

1/10

टॉस के बॉस

विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)

2/10

नहीं चले ओपनर्स

आरसीबी के दोनों सलामी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे, आरोन फिंच 20 और देवदत्त पडिक्कल 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)

3/10

फिफ्टी से चूके कोहली

अब टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली के कंधों पर थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया, किंग कोहली ने 39 गेंदों पर 48 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)

4/10

सुंदर भी फ्लॉप

वॉशिंगटन सुंदर 14 गेंदों में महज 13 रन ही बना पाए. इसके बाद डिविलियर्स भी 2 रन बनाकर आउट हो गए. (फोटो-BCCI/IPL)

5/10

मॉरिस का तूफान

नाउम्मीदी में घिरी आरसीबी टीम के लिए क्रिस मॉरिस उम्मीद की किरण के तौर पर मैदान में आए. उन्होंने तेज खेलते हुए 8 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 25 रन ठोंक डाले और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 171/6 रन पर पहुंचा दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

 

6/10

पंजाब की बेहतरीन शुरुआत

धीमे विकेट पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की और 78 रन जोड़े. (फोटो-BCCI/IPL)

7/10

फिफ्टी से चूके मयंक

मयंक अग्रवाल को युजवेंद्र चहल ने 45 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

8/10

केएल राहुल का अर्धशतक

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 49 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)

9/10

यूनिवर्स बॉस का धमाका

क्रिस गेल ने अपना Boss Attitude दिखाते हुए 53 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े. हांलाकि एक वक्त कांटे का हो गया था, लेकिन आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन ने बाजी पलट दी. पंजाब ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया. (फोटो-BCCI/IPL)

10/10

जीत के हीरो केएल राहुल

केएल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैच ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link