बर्गर खाने के लिए इस शख्स ने खर्च किए इतने लाख, हेलिकॉप्टर से पहुंचा रेस्त्रां

अमीर शख्स ने बर्गर खाने के लिए हेलीकॉप्टर से 450 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसके लिए उसे करीब 2 लाख रुपये का बिल भरना पड़ा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 05 Dec 2020-4:25 pm,
1/5

बर्गर खाने के लिए तय की 450 Km की दूरी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 33 साल के रशियन अरबपति विक्टर मार्टीनोव (Viktor Martynov) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रीमिया के अलुस्था में छुट्टियां बिता रहे थे. उन्हें वहां का खाना पसंद नहीं आया और बर्गर खाने का मन हुआ. मैकडॉनल्ड (McDonald's) का सबसे नजदीकी आउटलेट वहां से करीब 450 किलोमीटर दूर था. 

2/5

बर्गर खाने हेलीकॉप्टर से पहुंचे रेस्त्रां

बताया गया कि शख्स को नजदीक में बर्गर की कोई दुकान पसंद नहीं आई. इसलिए उन्होंने चॉपर (Helicopter) बुक कर लिया और क्रीमिया से क्रासनोडर का सफर तय कर मैकडोनाल्ड के रेस्त्रां में बर्गर खाने पहुंच गए.

3/5

हेलिकॉप्टर राइड पर खर्च किए 2 लाख

अंग्रेजी बेवसाइट डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टर मार्टीनोव ने रेस्त्रां में बिग मैक, फ्रेंच फ्राइज, मिल्कशेक आदि का ऑर्डर किया, जिसका बिल 49 पाउंड्स यानी करीब 4,859 रुपये आया. जबकि विक्टर ने हेलिकॉप्टर राइड पर करीब 2 लाख रुपये खर्च किए.

4/5

हेलिकॉप्टर देने वाली कंपनी ने कही ये बात

हेलिकॉप्टर किराए पर देने वाली कंपनी ने कहा कि इससे पहले कभी भी ऐसी बुकिंग नहीं आई थी जब किसी व्यक्ति ने सिर्फ बर्गर खाने के लिए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी हो.

 

5/5

वीडियो वायरल होने पर विक्टर ने जारी किया बयान

इस पूरी वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद विक्टर ने कहा, 'मैं और मेरी गर्लफ्रेंड वहां के प्रॉपर आर्गेनिक फूड से थक गए थे और नॉर्मल मैक्सिकन फूड खाना चाहते थे, इसलिए हमने एक चॉपर लिया और क्रास्नोडार के लिए उड़ान भरी.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link