रोमियो हेलिकॉप्टरों से भारतीय फौजों की एंटी-सरफेस (जमीन) और एंटी-सबमरीन सुरक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की दो दिवसीय भारत यात्रा से पहले बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी मिली दी गई. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने भारतीय नौसेना को मजबूती प्रदान करने के लिए 24 बहुउपयोगी MH-60 'रोमियो' सी हॉक हेलिकॉप्टर खरीदने को मंजूरी प्रदान की है. इन हेलिकॉप्टरों की खरीद पर 2.6 बिलियन डॉलर खर्च होगा. रोमियो हेलिकॉप्टरों से भारतीय फौजों की एंटी-सरफेस (जमीन) और एंटी-सबमरीन सुरक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आगामी 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं.
जानिए 'रोमियो' हेलिकॉप्टर की खासियतें...
-एमएच-60 रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टर पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना लगाने में सक्षम हैं.
-ये हेलिकॉप्टर समुद्र में तलाश एवं बचाव कार्यों में भी बेहद उपयोगी हैं.
-दुश्मन की नावों को ट्रैक कर उनके हमलों को रोक सकता है.
-MH-60 'रोमियो' सी हॉक हेलिकॉप्टर परिष्कृत लड़ाकू प्रणालियों- सेंसर, मिसाइल और टॉरपीडो से लैस हैं.
-हेलिकॉप्टर अमेरिकी नौसेना में एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस वेपन के रूप में तैनात है.
-ये हेलिकॉप्टर भारतीय रक्षा बलों को सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिलाने में सक्षम बनाएगा.
-दुनियाभर की नौसेना इन्हें तैनात करती है, जिनमें रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी भी शामिल है.