कौन हैं पुष्पा फिल्म का रुख बदलने वाले विलेन फरहाद फासिल? इरफान खान से है खास रिश्ता

नई दिल्ली: दक्षिण भारत की फिल्म `पुष्पा; द राइज` (The Rise) बहुत मशहूर हुई है. अभी भी लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म में लोग सु्पर स्टार अल्लू अर्जुन की अदाकारी के दीवाने हुए हैं. लेकिन फिल्म के अखिर में एक विलेन की एंट्री होती है जो पुष्पा फिल्म की पूरी कहानी का रुख बदल देता है.

Sat, 12 Feb 2022-2:27 pm,
1/5

फिल्म पुष्पा में विलेन का दमदार रोल निभाने वाले भंवर सिंह शेखावत असल जिंदगी में फहाद फासिल (Fahad Fasil) हैं. पेशे से एक्टर और डायरेक्टर हैं. वह तमिल और मलयालम फिल्म में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. 

 

2/5

फहाद फासिल ने साल 2002 में 'कायेथुम दुराथ' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. एक्टर की यह फिल्म फलॉप हो गई थी. इससे मायूस होकर उन्होंने अदाकारी छोड़ आगे की पढ़ाई करने का मन बना लिया था. 

3/5

कुछ दिनों बाद फहाद अमेरिका चले गए. वहां उन्होंने पढ़ाई पूरी की. इसी दौरान उन्होंने 'यूं होता तो क्या होत' फिल्म देखी. इसके बाद फिर फहान ने मन बनाया कि वह फिर अदाकारी करेंगे.

4/5

इसके बाद फहाद ने इरफान खान की कई फिल्में देखीं. इससे उन्होंने काफी कुछ सीखा. फिर फिल्मों में वापसी की और कई बेहतरीन फिल्में कीं. उन्होंने अदाकारी में अपना लोहा मनवाया.

5/5

फहाद फासिल को बेहतरीन आदाकारी के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2018 में फहाद फासिल को बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया है. फासिल केरल के आलप्पुषा के रहने वाले हैं. फहाद ने साल 2014 में नजरिया नजीम से शादी की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link