Royal Enfield ला रही है 650cc इंजन वाली दो रेट्रो लुक बुलेट, जानें डीटेल

Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Interceptor 650 अगले कुछ महीने में लांच होने वाला है.

Sun, 05 Aug 2018-12:56 am,
1/5

Royal Enfield upcoming Continental GT and Interceptor bikes know details

बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की दो दमदार और रेट्रो लुक वाली बाइक अगले कुछ महीने में भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है. दोनों बाइक 650cc की होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को सितंबर महीने में दिवाली के आसपास लांच किया जाएगा.

2/5

Royal Enfield upcoming Continental GT and Interceptor bikes know details

बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की दो दमदार और रेट्रो लुक वाली बाइक अगले कुछ महीने में भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है. दोनों बाइक 650cc की होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को सितंबर महीने में दिवाली के आसपास लांच किया जाएगा.

3/5

Royal Enfield upcoming Continental GT and Interceptor bikes know details

इस बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. बाइक का वजन 198 किलोग्राम है. इस बाइक की कीमत 3.5 से 4 लाख के बीच होगी.

4/5

Royal Enfield upcoming Continental GT and Interceptor bikes know details

रॉयल एनफील्ड इंटसेप्टर 650 का इंजन 648 cc का है. मैक्सिमम पावर 47 ब्रेक हॉर्स पावर (bhp) है जो 7,100 rpm (रिवॉल्यूशन पर मिनट) की गति पर पैदा होता है. बाइक को मैक्सिमम टॉर्क 52 न्यूटन मीटर (Nm) 4,000 रिवॉल्यूशन पर मिनट पर पैदा होता है. इसमें भी 6 स्पीड बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है.

5/5

Royal Enfield upcoming Continental GT and Interceptor bikes know details

इस बाइक की कीमत भी 3.5-4 लाख के बीच होगी. हालांकि, अभी तक बाइक के लांच की तारीख के बारे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link