17 किस देने वाले एक्टर का हाल बेहाल, 28 साल में दी सिर्फ 1 हिट, बदल गया इतना...शर्त लगा लो नहीं पहचान पाओगे अब
Where Is Now This Kissing Actor: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंन सिनेमाजगत में एक्टिंग नहीं बल्कि अपनी बोल्ड इमेज की वजह से पहचान बनाई है. जिस वक्त ये स्क्रीन पर आए तो फिल्मों और बोल्ड सीन्स ने खूब बवाल काटा, लेकिन समय के साथ इनके लुक में इतना बदलाव आ गया कि अब पहचानना भी मुश्किल हो गया है. तो चलिए आपको एक फिल्म में 17 किस देने वाले एक्टर का हाल अब कैसे है फोटोज में दिखाते हैं. हो सकता है कि आप एक नजर में इन्हें पहचान भी ना पाएं.
कौन हैं ये?
Where Is Now This Kissing Actor: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंन सिनेमाजगत में एक्टिंग नहीं बल्कि अपनी बोल्ड इमेज की वजह से पहचान बनाई है. जिस वक्त ये स्क्रीन पर आए तो फिल्मों और बोल्ड सीन्स ने खूब बवाल काटा, लेकिन समय के साथ इनके लुक में इतना बदलाव आ गया कि अब पहचानना भी मुश्किल हो गया है. तो चलिए आपको एक फिल्म में 17 किस देने वाले एक्टर का हाल अब कैसे है फोटोज में दिखाते हैं. हो सकता है कि आप एक नजर में इन्हें पहचान भी ना पाएं.
बोल्ड फिल्म से किया डेब्यू
ये एक्टर कोई और नहीं हिमांशु मलिक हैं. हिमांशु मलिक ने 1996 में 'कामसूत्र एक टेल ऑफ लव' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में भर-भरके बोल्ड सीन्स थे. जिसकी वजह से हिमांशु मलिक का नाम हर एक की जुबान पर चढ़ गया.
28 साल में एक हिट 1 एवरेज, बाकी फ्लॉप
इसके बाद हिमांशु ने अलग जॉनर की फिल्मों में काम किया. जिसमें 'जंगल', 'एलओसी कारगिल', 'रक्त', 'कोई आप सा', 'सजनी', 'यमला पगला दीवाना', 'सेवन ऑर्स टू गो', '3 स्टोरीज', 'चित्रकूट' शामिल हैं. लेकिन इन सभी में कुछ चली तो कुछ में एक्टर साइड रोल निभाकर ही रह गए.
इकलौती हिट
लेकिन इनके करियर की दो फिल्में ऐसी हैं जो हर एक को सालों बाद भी याद है. एक तो 2001 में आई 'तुम बिन' है. इस फिल्म में हिमांशु को मिलाकर 3 लीड हीरो थे और एक हीरोइन थी. इस लव ट्राएंगल फिल्म में हिमांशु की चॉकेलेटी बॉय इमेज लोगों को खूब पसंद आई थी. यहां तक कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कलेक्शन भी किया था.
17 बार चूमा
इसके उलट एक फिल्म ऐसी थी जो कहानी या फिर एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि बोल्ड सीन्स की वजह से काफी सुर्खियों में रही. इस फिल्म का नाम 'ख्वाहिश' है. इस फिल्म में हिमांशु के साथ मल्लिका शेरावत लीड रोल में थीं. इन दोनों के फिल्म में 17 किसिंग सीन थे. ये फिल्म कलेक्शन के मामले में एवरेज रही.
पहचानना मुश्किल
हिमांशु आखिरी बार 'उलझ' में नजर आए थे. ये मूवी साल 2024 में आई थी. इस फिल्म में हिमांशु यासीन मिर्जा के रोल में थे. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में जैसे ही हिमांशु मलिक दिखे तो उनके फैंस शॉक्ड हो गए. इसने सालों बाद हिमांशु मलिक का लुक इतना बदल गया है कि उन्हें देखकर आप बिल्कुल भी पहान नहीं पाएंगे. निकली तोंद और बढ़ा हुआ वजन काफी शॉकिंग था.