संघलोकसेवा आयोग ने सीडीएस 1 परीक्षा 2025 के सिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 13 अप्रैल 2025 की होगी.
Trending Photos
NDA CDS Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CDS 1 परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है. वहीं आवेदन के बाद करेक्शन विंडो 1 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी. इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित उम्मीदवारों को ही मौक दिया जाएगा.
किस विभाग में कितने पद
1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) जिसमें जनवरी 2026 में शुरू होने वाला 160वां (डीई) कोर्स के लिए 100 पद हैं.
2. इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में जनवरी 2026 में शुरू होने वाला कोर्स, एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए 32 पद हैं.
3. एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद में जनवरी 2026 में शुरू होने वाला (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स में कुल 32 पद हैं.
4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास), 123वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स अप्रैल 2026 में शुरू होने वाला है जिसमें 275 पद होंगे.
5. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास), 37वां एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स जो अप्रैल 2026 में शुरू होने वाला है इसमें 18 पद हैं.
शैक्षिक योग्यता
1.IMA, ऑफिसर्स एकेडमी, चेन्नई के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री.
2. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री.
3. एयरफोर्स एकेडमी के लिए 12वीं में फिजिक्स और गणित के साथ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग चाहियेय
आयु सीमा
- 20 से 24 वर्ष
- उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बीच होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
1. लिखित परीक्षा
2. साक्षात्कार
आवेदन की फीस
- जनरल और ओबीसी के लिए 200 रुपये
- एससी, एसटी, महिला वर्ग के लिए नि:शुल्क
आवेदन कैसे करें
1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं.
2. 'ऑनलाइन आवेदन करें' टैब पर क्लिक करें.
3. 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)' विकल्प पर जाएं.
4. नए उपयोगकर्ता के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
5. फिर लॉगिन करके परीक्षा का चयन करें.
6. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
7. फीस जमा करें और आवेदन पत्र सबमिट करें.
8. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रखें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं New Jobs Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये पढ़ें: लिखित परीक्षा से लेकर दौड़ तक, होमगार्ड भर्ती में ये बदलाव करने की तैयारी