50 साल पहले `शोले` पर भी चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, काटा गया था ये सीन; गब्बर सिंह का खौफ बना वजह
Sholay Deleted Scenes: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सदाबहार फिल्म `शोले` पिछले 50 सालों से लोगों के दिलों में बसी हुई है. इसका दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होना दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म के कई यादगार सीन आज भी तालियां और वाहवाही बटोरते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी. जी हां, इस फिल्म के कई सीन हटा दिए गए थे? ऐसा ही गब्बर सिंह का एक हटाया गया सीन, जो 50 साल बाद सामने आया है.
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्ट फिल्म 'शोले' आज भी उतनी ही पसंद की जाती है, जितनी 50 साल पहले की गई थी. जब इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इतना ही नहीं, जब इस फिल्म को पिछले साल थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया तो इसके देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ आई थी. फिल्म में कई यागदार गाने, डायलॉग्स और सीन हैं, जो आज भी जेहन में ताजा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले इसके कई सीन काट दिए गए थे?
50 साल पहले फिल्म पर चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची
जी हां, इस फिल्म में एक ऐसा भी सीन था, जिसको 49 साल पहले सेंसर बोर्ड ने काट दिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 1975 में रिलीज हुई 'शोले' को हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है. इसकी दिलचस्प कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने इसमें कई बदलाव किए थे. हाल ही में फिल्म से हटाया गया एक सीन सोशल मीडिया सामने आ रहा है, जिसमें गब्बर सिंह (अमजद खान) का खौफ दिखाया गया है.
शोले से हटाया गया था गब्बर सिंह का ये सीन
इंस्टाग्राम पर 'ओल्ड इज गोल्ड' नाम के अकाउंट ने एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें गब्बर सिंह (अमजद खान) ने अहमद (सचिन पिलगांवकर) को बालों से पकड़कर खड़ा है और उसके आसपास डाकुओं का झुंड खड़ा नजर आ रहे हैं. सेंसर बोर्ड ने इस सीन को ज्यादा हिंसा और गब्बर के क्रूर रूप के चलते हटा दिया था. 'शोले' के हर डायलॉग को लोग आज भी याद करते हैं. खासकर गब्बर के इस डायलॉग को 'यहां से पचास-पचास कोस दूर जब बच्चा रात को रोता है, तो मां कहती है, 'सो जा बेटा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा'.
फिल्म के हर किरदार बन गया यादगार
इसके अलावा 'अब तेरा क्या होगा कालिया'. इसके अवाला भी फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जिनको आज भी खूब याद किया जाता है. इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश सिप्पी ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अलावा जया भादुरी, संजीव कुमार, अमजद खान जैसे कई और शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म का हर किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया. साथ ही इसने कई उपलब्धियां भी अपने नाम की.
50 साल पहले की थी छप्पपफाड़ कमाई
इतना ही नहीं, इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी. महज 3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी. इतना ही नहीं, इसको IMDb पर भी 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली हुई है. आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म को पिछले साल अक्टूबर, 2024 में दोबारा रिलीज किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग अच्छी कमाई की थी, जिसको भारी संख्या में फैंस की भीड़ देखने पहुंची थी.