34 करोड़ की इस हॉरर थ्रिलर फिल्म ने रौंद डाला था बॉक्स ऑफिस, कहर ऐसा...कमाए 480 करोड़, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

Biggest Hit 1991: आजकल फिल्मों को बनाने में ज्यादातर मेकर्स 100-200 करोड़ तो चुटकियों में खर्च कर देते हैं. वहीं बात जब हॉलीवुड की आती है तो फिल्मों को बनाना का बजट तो कई बार उम्मीद से भी काफी ज्यादा होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मनोवैज्ञानिक हॉरर थ्रिलर फिल्म के बारे में बताएंगे जो कम बजट में बनीं और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गईं. तो चलिए आपको इस फिल्म, उसके बजट और कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Sun, 24 Nov 2024-7:49 pm,
1/5

कौन सी है फिल्म?

ये फिल्म 1991 में आई थी. जो अपने साथ ऐसा तूफान लेकर आई थी कि कलेक्शन की आंधी में कई फिल्मों को तबाह कर दिया था. ये एक हॉलीवुड फिल्म है जो उस वक्त ब्लॉकबस्टर रही. इस मूवी का नाम 'द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स' है. 

2/5

बेस्स साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म

इस अमेरिकी फिल्म का निर्देशन जोनाथन डेम ने किया है. फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर की है. इसमें जोडी फोस्टर ने क्लेरिस स्टार्लिंग का रोल निभाया है जो एक यंग एफबीआई है. ये 'बफेलो बिल' नाम के एक सीरियल किलर की तलाश कर रही है. जो ज्यादा वजन वाली महिलाओं को मारकर उनकी खाल उतारता है. 

 

3/5

16 मिनट के रोल से बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस फिल्म का हर एक सीन ऐसा है जो आपका आखिर तक सस्पेंस और थ्रिल बनाए रखेगा. इस मूवी ने रिलीज होते ही ना केवल मेकर्स पर नोटों की बारिश करवा दी बल्कि एक एक्टर के 16 मिनट के रोल ने उन्हें ऑस्कर तक दिलवा दिया था. ये एक्टर एंथनी हॉपकिंस हैं जिन्होंने हन्निबल लेक्टर का किरदार निभाया था. 

4/5

फिल्म पर हुई नोटों की बारिश

अपनी इस सबसे शॉर्ट स्क्रीन टाइम के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. इसी वजह से इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस फिल्म के ना केवल एक्टर बल्कि, जोडी फॉस्कर को बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट स्क्रीनप्ले के 5 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए. ये फिल्म 1988 की नॉवेल 'थॉमस हैरिस' पर बनी थीं. 

5/5

कहां देख सकते हैं मूवी

अब बात करते हैं बजट और कलेक्शन की. 'द लाइसेंस ऑफ द लैम्ब्स' फिल्म महज 34 करोड़ के बजट में बनी थीं. लेकिन रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 480 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस कलेक्शन ने कई सितारों और मेकर्स के पसीने उस वक्त छुड़ा दिए थे. इस मूवी की IMDb पर रेटिंग 8.6 है. इस 1 घंटा 58 मिनट की फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link