नयनतारा और धनुष की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म.. जिसका गाना बना दोनों के बीच झगड़े की वजह; 9 साल पहले तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड
Nayanthara Dhanush Blockbuster Movie: नयनतारा और धनुष इन दिनों एक विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के बीच विवाद हाल ही में तब सामने आया जब नयनतारा ने धनुष पर उनकी डॉक्यूमेंट्री `नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल` में 9 साल पहले आई उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने और क्लिप्स का इस्तेमाल करने की परमिशन न देने का आरोप लगाया. नयनतारा ने एक ओपन लेटर में बताया कि धनुष ने 3 सेकंड की क्लिप के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की और लीगल नोटिस भेजा. लेकिन वो फिल्म कौन सी है और क्या आपने देखी है वो फिल्म? जिसने 9 साल पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
नयनतारा और धनुष के बीच का विवाद
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और सुपरस्टार धनुष इन दिनों एक आपसी विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में धनुष ने नयनतारा को एक लीगल नोटिस भेजा, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टर के नाम सोशल मीडिया पर एक तीन पन्नों का ओपन लेटर शेयर किया है, जिनमें उन्होंने एक्टर पर कई आरोप लगाए. इस विवाद के बाद नयनतारा के पति विग्नेश शिवन और कई तमिल कलाकारों ने नयनतारा का सपोर्ट किया है, लेकिन ये विवाद इन दोनों की एक 9 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म से जुड़ा है. चलिए बताते हैं उसके बारे में.
9 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर हुआ विवाद
नयनतारा और धनुष ने बेहद ही कम फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें से एक ये फिल्म है, जो 9 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया जाता है. सामने आए विवाद में नयनतारा ने धनुष पर उनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने और क्लिप्स का इस्तेमाल करने की परमिशन न देने का आरोप लगाया. क्या आपने ये फिल्म देखी है?
2015 में रिलीज हुई थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
हम यहां 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'नानुम राउडी धान' की बात कर रहे हैं. ये एक तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विग्नेश शिवन ने किया था और धनुष ने इसको प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में नयनतारा के साथ विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के लड़के पांडियन (विजय) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक राउडी बनने का सपना देखता है. उसकी मुलाकात काधंबरी (नयनतारा) से होती है, जो अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहती है. दोनों मिलकर एक मिशन पर निकलते हैं.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तोड़ के कई रिकॉर्ड
फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और रोमांचक सब एक साथ देखने को मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. ये फिल्म धनुष, विजय सेतुपति और नयनतारा के लिए एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसके अलावा ये फिल्म धनुष के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.
इस फिल्म में दिखाई दी थी नयनतारा और धनुष की जोड़ी
इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb पर भी काफी अच्छी और शानदार रेटिंग मिली हुई है, जो 10 में से 7.2 की है. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा और देखना चाहते हैं तो इसको प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर देख सकते हैं. इस फिल्म के अलावा नयनतारा और धनुष की जोड़ी साल 2008 में आई फिल्म 'यारडी नी मोहिनी' में भी देखने को मिली थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी और फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब देखना ये है कि आने वाले समय में दोनों बढ़ता है या जल्दी खत्म हो जाता है.