1 घंटा 45 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जहां खूबसूरत पत्नी पर है गैर मर्द की गंदी नजर, फिर क्या करती है `सुंदरी`?

Suspense Thriller Movie Sundari: अगर आपको ओटीटी पर फिल्में देखना का शौक है तो आज हम `वॉट टू वॉच` सीरीज में लाए हैं एक काफी चर्चित फिल्म की कहानी. जिसकी चर्चा तो काफी हुई थी लेकिन यूजर्स ने अपने रिव्यू में बताया आखिर इस फिल्म को सच में देखना चाहिए या नहीं. तो चलिए साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताते हैं.

वर्षा Jan 09, 2025, 15:34 PM IST
1/7

ओटीटी पर क्या देखें

ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है. कई फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो शानदार कंटेंट का दावा करके तमाम फिल्में रिलीज करते हैं. मगर एक यूजर के लिए काफी दिक्कत हो जाती है कि आखिर वह क्या देखें. स्क्रॉल करते करते घंटों बीत जाते हैं. तो ऐसे में हम 'What to Watch' सीरीज में दर्शकों को बताते हैं कि आखिर आप कौन सी फिल्म देख सकते हैं और कौन सी नहीं.

2/7

साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

आज की कड़ी में हम ऐसी ही फिल्म लाए हैं जिसकी चर्चा तो बहुत होती है. जिसकी कहानी होश भी उड़ाती है मगर यूजर्स के रिव्यू कुछ और ही हैं. इस फिल्म का नाम है 'सुंदरी'. ये कहानी काफी कठिनाओं को दिखाती है. एक औरत की कहानी को बयां करती है कि कैसे उसकी शादीशुदा जिंदगी में तबाही आ जाती है. मगर क्या डायरेक्टर और राइटर इस कहानी को बखूबी बना पाए? चलिए बताते हैं.

 

3/7

सुंदरी है साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा फिल्म

'सुंदरी' एक साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसमें इमोशनल एंगल जोड़ा गया है. ये 2021 में रिलीज हुई थी. जिसे सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट से पास किया था. फिल्म की कहानी 'सुंदरी' नाम की महिला के इर्दगिर्द ही बुनी गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक इसे हिंदी में भी देख सकते हैं.

 

4/7

फिल्म के बारे में

'सुंदरी' फिल्म की बात करें तो फिल्म के प्रोड्यूसर रिजवान हैं.  जिसके डायरेक्टर कल्याणजी गोगाना हैं. शराब के सेवन, बोल्ड सीन, हिंसा वाले सीन्स के चलते इसे यूए सर्टिफिकेट मिला है. 13 अगस्त 2021 में ये फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में पूर्ण अर्जुन अंबाती, मणिकांत, सुनीता मोहन से लेकर योगी जैसे कलाकार हैं.

 

5/7

सुंदरी की कहानी

'सुंदरी' की कहानी की बात करें तो ये एक गांव की लड़की सुंदरी की कहानी है. एक बार गांव में पढ़ा लिखा लड़का जो पेशे से सॉफ्टवेयर कर्मचारी है, वह आता है. वह सुंदरी को देखकर ही दिल दे बैठता है. उसे उससे प्यार हो जाता है. दोनों शादी करते हैं और घर बसा लेते हैं. मगर शादी के बाद लड़के की नौकरी छूट जाती है. जॉब जाने की वजह को वह लड़की पर मड़ देता है कि उसकी वजह से वह जॉबलेस हुआ है.

 

6/7

गंदी नजर और सुंदरी की मुसीबत

सुंदरी काफी खूबसूरत है. घर पर आने वाले कई आदमियों की उसपर गंदी नजर रहती है. कई लोगों से वह बाल बाल बचती है. फिर उसे भी लगने लगता है कि शायद उसी की वजह से पति परेशान है. तो वह बाबा की शरण में जाती है. वह बाबा उसे सलाह देता है कि उसे गैर मर्द के साथ संबंध बनाना पड़ेगा. अब आगे क्या होगा. कैसे वह इस परेशानी से निकलेगी. ये सब आप 1 घंटा 45 मिनट की फिल्म में देख सकेंगे.

 

7/7

क्या देखने लायक है ये फिल्म, imdb रेटिंग भी जान लो

हालांकि आईएमडीबी पर कई यूजर्स ने इस फिल्म को वाहियात बताया है. कई यूजर इसे देखने लायक नहीं बताते हैं. वह इसे गंदी सोच और बकवास फिल्म बताते हैं. आईएमडीबी पर भी इसे 5.9 की रेटिंग मिली है. अगर आप इस फिल्म को ट्राई करना चाहते हैं तो ये अमजेन प्राइम में तमिल, तेलुगू भाषा में मौजूद है. अगर हिंदी में देखना है तो यूट्यूब पर भी मिल जाएगी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link