हलक में सांसें अटका देगी 2 घंटे 37 मिनट की खतरनाक वायलेंस एक्शन थ्रिलर फिल्म, आदमी-औरत के बेचे जाते हैं अंग-अंग, तीन हैं हैवान

Must Watch Action Thriller Film: अगर आप 31 दिसंबर को कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये फिल्म आपके दिमाग के तंतुओं को हिलाने के लिए काफी है. खून-खराबा मारपीट और गुंडों को जड़ से खत्म करने की कसम राक्षस का कैसे खात्मा करती है वो इस फिल्म में दिखाया गया है. 2 घंटे 37 मिनट की ये फिल्म फुल ऑन एंटरटेनमेंट है. जिसमें हर सीन एक्शन से भरा है. तो चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं जिसमें वायलेंस कूट-कूट कर भरा है.

शिप्रा सक्सेना Dec 29, 2024, 16:32 PM IST
1/5

कौन सी है मूवी?

ये कहानी इंसान से बने सुपरहीरो बघीरा की है. जो अपने बैच में टॉपर रहा है. आईपीएस बनकर जब उसकी पोस्टिंग होती है तो शहर में फैले क्राइम को जड़ से खत्म करने की ठान लेता है. लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि जहां पर उसकी पोस्टिंग हुई है वहां के लिए उसके बाप ने 50 लाख रिश्वत दी है. साथ ही ये भी पता चलता है कि उसके पिता भी रिश्वत लेते हैं. 

 

2/5

रेप पीड़िता ने लगाई आग

पिता का ये सच जानकर वो टूट जाता है. उसके पिता जो कि खुद पुलिस में हैं उसके समझाते हैं कि अगर पुलिस में रहना है तो सिस्टम में रहकर और उसका बनकर उसके अंदर काम करना होगा. इसके बाद वो सच्चाई से मुंह मोड़कर काम करने लगता है. लेकिन बाद में उसके ऑफिस में एक रेप पीड़िता इंसाफ ना मिलने पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेती है.

 

3/5

अंधेरी रात में लेता है बदला

इसके बाद आईपीएस का रोल निभा रहा वेदांत खुद का फेस मास्क से कवर करके उनक लोगों को मौत के घाट उतार देता है जिसने उस लड़की का रेप किया था. इस इंसीडेंट के बाद वो लोगों के बीच 'बघीरा' नाम से जाना जाने लगता है. लेकिन अपनी पहचान को छिपाए रखता है. धीरे-धीरे करके क्राइम रेट कम होने लगता है और सारे क्रिमिनल मौत के घाट उतरने लगते हैं.

 

4/5

3 हैं हैवान

इस फिल्म में इतना खून-खराबा दिखाया गया है कि उसे देखने के बाद तो आप 'एनिमल' को भी भूल जाएंगे. वहीं कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिसे देखकर आपको उल्टी आ जाएगी. जहां एक ओर वेदांत क्रिमनल को खत्म कर रहा होता है वहीं, फिल्म में 3 बड़े हैवान दिखाए गए हैं. एक राना, दूसरा कोटियन और तीसरा योगी. ये सभी ह्यूमन तस्करी का बिजनेस करते हैं जिनका पूरा रैकेट देशभर में फैला होता है. ये तीनों विलेन खतरनाक दिखाए गए और इन सबका का असली बाप राना है. जिसका नाम केवल लुक डेंजरस है बल्कि वो सबसे बड़ा हैवान भी है. 

5/5

कहां देखें

इस फिल्म की कहानी दमदार है जो आपको सीट से एक पल के लिए भी हिलने नहीं देगी. वहीं, क्लाइमेक्स तो ऐसा है जो आपके सोच से एकदम पर है. फिल्म में प्रकाश राज भी है. इसमें वेदांत का रोल श्रीमुराली ने प्ले किया है तो वहीं उसकी मंगेतर का किरदार रुकमणी वसंत ने. फिल्म का निर्देशन डॉक्टर सूरी ने किया है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link