दिमाग से ऐसा खेल जाएगी ये 2 घंटे 13 मिनट की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, सन रह जाएंगे आप; 8.6 रेटिंग के साथ OTT पर मचा रही धमाल

Best Psychological Thriller Movie: साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों का एक अलग ही मजा है. इनमें ऐसी कहानियां होती हैं जो दिमाग को पूरी तरह उलझा देती हैं और आगे क्या होने वाला है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी फिल्में आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं और इनके क्लाइमैक्स में ऐसा ट्विस्ट होता है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं जो रोमांच से भरपूर हैं और दर्शकों को बांधकर रखती हैं. इनकी कहानियां इतनी शानदार होती हैं कि इन्हें देखकर दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं.

वंदना सैनी Dec 25, 2024, 14:26 PM IST
1/5

अब तक की सबसे बेस्ट मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म

सस्पेंस और थ्रिल से भरी इन फिल्मों में साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर का अलग ही लेवल होता है. इन फिल्मों की कहानियां रोमांचक और हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसे में अगर आप दिमाग को चुनौती देने वाली कहानियां देखना पसंद करते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसी साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देगी और आखिर में ऐसा इफेक्ट छोड़ेगी कि आप लंबे समय तक इसके बारे में ही सोचते रहेंगे. 

2/5

इसी साल हुई थी रिलीज

आप सभी ने बॉलीवुड औ हॉलीवुड की कई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको जिस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, वो साउथ की है, जो इसी साल रिलीज हुई थी. ये इस फिल्म की बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों में से एक है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का निर्देशन दिनजीथ अय्याथन ने किया था और इसमें आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली औरविजयराघवन जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. 

3/5

इस साल की बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म

हम यहां इस साल सितंबर में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'किष्किंधा कांडम' की बात कर रहे हैं. फिल्म का नाम ‘रामायण’ के किष्किन्धा कांड से प्रेरित है. इसकी कहानी तीन चालाक और समझदार लोगों पर आधारित है, जिन्हें बंदरों से जोड़कर दिखाया गया है और वो तीन लोग कोई और नहीं बल्कि, अजय अपर्णा और अप्पू नाम के तीन मुख्य किरदार हैं. ये तीनों एक गायब इंसान और खोई हुई बंदूक की गुत्थी से जुड़े हुए हैं, जिसे सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. फिल्म की कहानी दिमाग घूमा देती है. 

4/5

कम बजट में फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

फिल्म में भगवान राम और हनुमान की भक्ति और साहस की कहानी की झलक भी नजर आती है. फिल्म का टाइटल ‘किष्किन्धा कांडम: ए टेल ऑफ थ्री वाइस मंकी’ भी इसे समझाने में मदद करता है. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम लिखवा चुकी है. विकिपीडिया के मुताबिक, ये मिस्ट्री थ्रिलर 7 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 75.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

5/5

OTT पर कबसे मचा रही धमाल

ये एक ऐसी फिल्म है, जिसको बार-बार देखने के बाद भी आपका मन नहीं भरेगा. इस फिल्म की कहानी आपके दिमाग की अच्छी कसरत करवा सकती है. इतना ही नहीं, फिल्म को IMDb पर भी काफी अच्छी रेटिंग मिली है, जो 10 में से 8.6 की है. तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फिल्म कितनी शानदार होगी. अगर आपको भी साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link