2024 की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म.. जिसने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई, अब चीन में रचने जा रही इतिहास; क्या आपने देखी?

2024 Biggest Blockbuster Film: इस साल सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. इतना ही नहीं, ओटीटी पर भी खूब तबाही मचाई. इसी बीच हम आपको उस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी साल रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई की. इतना ही नहीं, इसको ओटीटी पर भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसकी IMDb रेटिंग भी आसमान छु रही है. खास बात ये है कि अब ये फिल्म चीन में इतिहास रच रही है.

वंदना सैनी Nov 30, 2024, 13:38 PM IST
1/5

2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म

इस बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और शानदार कमाई की. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी, जिसको वो आज तक नहीं भूल पाए. इस फिल्म का नाम भी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. हाल ही में इस फिल्म को चीन में रिलीज किया गया है, जहां ये धूम मचा रही है और इतिहास रच रही है. क्या आपने देखी है ये फिल्म?

2/5

इसी साल जून में रिलीज हुई थी ये फिल्म

ये इस साल जून में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसमें शानदार कहानी के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला था. हम यहां साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'महाराजा' की बात कर रहे हैं, जिसे निथिलन समिनाथन ने निर्देशित किया है और द रूट, थिंक स्टूडियोज़ और पैशन स्टूडियोज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, दिव्यभारती, सिंगमपुली, अरुलदोस, मुनीशकांत, सच्चा नामीदास, मणिकंदन और भारतीराजा जैसे कलाकार नजर आए थे. 

3/5

चीन में इतिहास रच रही फिल्म

अब ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद चीन में इतिहास रचने जा रही है. फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे चीन में रिलीज करने का फैसला किया है. ये फिल्म 29 नवंबर को चीन में 40 हजार स्क्रीन पर रिलीज की गई. वहां इस फिल्म का नाम 'Yin Guo Bao Ying' रखा गया है. मेगा रिलीज से पहले फिल्म का कुछ जगहों पर प्रीव्यू हुआ और उसे बहुत सराहा गया. स्पेशल स्क्रीनिंग से ही फिल्म ने 2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. चीन में इस फिल्म को 8.7 की रेटिंग मिली है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

4/5

फिल्म ने की थी छाप्परफाड़ कमाई

इसकी शानदार कहानी और लीड किरदारों की बेहतरीन एक्टिंग ने इसे भारत की नंबर 1 सस्पेंस थ्रिलर बना दिया है. फिल्म की कहानी विजय सेतुपति के किरदार 'महाराजा' के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक सैलून में काम करता है. एक हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो जाती है, लेकिन उसकी बेटी बच जाती है. महाराजा अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान देता है. एक दिन उसके घर से लक्ष्मी नाम की एक चीज चोरी हो जाती है. इसके बाद महाराजा पुलिस के पास जाता है और कई मुश्किलों का सामना करता है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी. 

5/5

IMDb पर भी मिली शानदार कमाई, OTT पर भी बनी ट्रेंडिंग

अगर फिल्म के बजट और कमाई की बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb पर भी काफी शानदार रेटिंग मिली है, जो 10 में से 8.3 की है और रोटेन टोमैटो पर इसको 83 परसेंट फ्रेश बताया गया है. अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है या अब तक आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो देर मत करिए आज ही वीकेंड के मौके पर आप इसे नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link