क्रिसमस सेलिब्रेशन का मजा दोगुना कर देगीं ये 5 बेहतरीन फिल्में, फैमिली के साथ करें एंजॉय; खूब आएगा मजा

Best Christmas 2024 Movies: क्रिसमस का समय खुशियां, हंसी-मजाक और अपने परिवार के साथ समय बिताने का होता है. इस क्रिसमस, क्यों न आप अपने परिवार के साथ एक आरामदायक मूवी नाइट का प्लान बनाएं? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप एक कमरे में अपने परिवार के साथ एक बैठकर देख सकते हैं. ये फिल्म आपके इस खास में और भी ज्यादा प्यार, हंसी और खुशी से भरपूर बना देंगी. चलिए फिर नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

वंदना सैनी Dec 25, 2024, 08:49 AM IST
1/6

क्रिसमस पर हॉलीवुड फिल्में

क्रिसमस की फिल्में बहुत खास होती हैं, क्योंकि ये इस मौसम के जादू को दिखाती हैं. ये फिल्में हमें प्यार, खुशी और काइंडनेस की अहमियत सिखाती हैं. कभी-कभी ये दिल छूने वाली कहानियों के जरिए, तो कभी प्यार और सहानुभूति की सीख देकर हमें प्रभावित करती हैं. अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और आज का खास दिन अपने परिवार या पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो आपके लिए ये फिल्में परफेक्ट हो सकती हैं. चलिए बताते हैं इस फिल्मों के बारे में. 

2/6

A Christmas Carol (2009)

ये फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी और एक एनिमेटेड फिल्म है. इसकी कहानी एक कंजूस आदमी के बारे में है, जिसकी जिंदगी क्रिसमस के दिन पूरी तरह बदल जाती है. ये फिल्म उस आदमी के सफर को दिखाती है, जिसमें उसे अपनी गलतियों का एहसास होता है और वो अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाता है. फिल्म में ये मैसेज दिया गया है कि अच्छाई और दयालुता से जीवन में सच्ची खुशी मिलती है. इस फिल्म को भी आप अपने परिवार और बच्चों के साथ एंजॉय कर सकते हैं. 

3/6

Home Alone (1990)

'होम अलोन' 1990 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी क्रिसमस के आस-पास की है. ये फिल्म क्रिसमस पर बनी सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म की कहानी एक छोटे से बच्चे के बारे में है, जो गलती से अपने परिवार से अलग हो जाता है. जब उसके माता-पिता छुट्टियों पर जाते हैं, तो वो अकेले अपने घर में रह जाता है. इस दौरान उसे दो चोरों से अपने घर को बचाने का मौका मिलता है और वो अपनी होशियारी से उन्हें हराने में सफल होता है. ये एक एडवेंचर्स फिल्म है. 

4/6

Love Actually (2009)

2009 में रिलीज हुई ये एक प्यारी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई अलग-अलग कहानियां एक साथ जुड़ी हुई हैं. ये फिल्म प्यार की अलग-अलग सच्चाइयों को दिखाती है, चाहे वो नए रिश्ते हों या पुराने. इसमें कॉमेडी, इमोशन, और दिल को छूने वाले पल मिलकर एक खूबसूरत क्रिसमस की कहानी बनाते हैं. फिल्म प्यार के सभी पहलुओं को बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाती है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी. आप इस फिल्म को अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं. 

5/6

The Grinch (2018)

'द ग्रिंच' 2018 में आई एक एनिमेटेड फिल्म है. इसमें एक हरे रंग का राक्षस होता है, जिसे क्रिसमस से बहुत नफरत होती है. वो हमेशा इस त्योहार को बर्बाद करने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है. वो क्रिसमस के असली मतलब को समझता है और उसके दिल में बदलाव आता है. आखिर में वो क्रिसमस के जश्न को पसंद करने लगता है और लोगों के साथ मिलकर खुशियां मनाता है. ये फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी. इसे आप अपने बच्चों के साथ देख सकते हैं. 

6/6

The Polar Express (2003)

ये फिल्म 'द पोलर एक्सप्रेस' पर आधारित है, जो एक जादुई ट्रेन की कहानी है. फिल्म में एक बच्चा क्रिसमस की रात एक ट्रेन देखता है, जो उसे उत्तरी ध्रुव ले जाती है. वहां, वो सांता क्लॉज से पहला क्रिसमस गिफ्ट पाने के लिए चुना जाता है. ये फिल्म बच्चों और युवाओं दोनों के लिए दिल को छू लेने वाली है और इसके खूबसूरत एनीमेशन और इंस्पिरेशनल मैसेज ने इसे एक पसंदीदा फैमिली फिल्म बनाता है. इस फिल्म को देखने में आपको बहुत मजा आएगा, जिसकी कहानी में आप खो जाएंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link