2025 Vastu Tips: सुख-समृद्धि में बाधा बन सकती हैं ऐसी तस्वीरें, नए साल से पहले करें बाहर
Advertisement
trendingNow12574955

2025 Vastu Tips: सुख-समृद्धि में बाधा बन सकती हैं ऐसी तस्वीरें, नए साल से पहले करें बाहर

2025 Vastu Tips: कुछ ही दिनों बाद नए साल का आगाज होगा. ऐसे में नए साल से पहले घर की सफाई के दौरान सुख-समृद्धि में बाधा बनने वाली तस्वीरों को बाहर कर दें.

2025 Vastu Tips: सुख-समृद्धि में बाधा बन सकती हैं ऐसी तस्वीरें, नए साल से पहले करें बाहर

2025 Vastu Shastra Decoration Tips: नए साल 2025 का आगमन अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. नए साल में लोग अपने घरों को नए तरीके से सजाते हैं. घर की सफाई के दौरान कई पुरानी तस्वीरों और वस्तुओं को हटाया जाता है और नई चीजों से घर को सजाया जाता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि नए साल से पहले घर के किन तस्वीरों को हटा देना चाहिए और किन तस्वीरों को घर में लगाना शुभ रहेगा.

इन तस्वीरों को घर से बाहर करें

युद्ध के दृश्य- यदि घर में युद्ध या हिंसा से संबंधित तस्वीरें लगी हैं, तो इन्हें तुरंत हटा दें क्योंकि इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. 

सूखे पेड़ या पतझड़ की तस्वीरें- ये तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं.

अवसाद फैलाने वाले दृश्य- ऐसी तस्वीरें घर में वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं और नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं.

इन तस्वीरों को लगाना है शुभ

पूर्व दिशा में उगते सूरज या श्रीराम दरबार की तस्वीरें लगाएं. ये सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर स्वास्थ्य लाने में मदद करती हैं.

दक्षिण दिशा में लाल या नारंगी फल-सब्जियों की तस्वीरें लगाएं. इससे वास्तु दोष समाप्त होता है.

धन वृद्धि के लिए यहां देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और संपन्नता दर्शाने वाले चित्र लगाएं. ऐसी तस्वीरों को उत्तर दिशा में लगाना शुभ होगा.

घर में उत्तर दिशा में झरनों या पानी के वॉलपेपर लगाने से आर्थिक प्रगति होती है. 

पहाड़ों और चट्टानों की तस्वीरों को दक्षिण और पश्चिम दीवारों पर लगाना अच्छा माना गया है. यह मनोबल बढ़ाने में सहायक होता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पारिवार के लोगों की तस्वीरें उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.

वास्तु शास्त्र में क्या है तस्वीरों का महत्व

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगी तस्वीरें न केवल सजावट का हिस्सा होती हैं बल्कि घर में सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का भी बड़ा कारण बन सकती हैं. जो तस्वीरें नकारात्मक भाव उत्पन्न करती हैं, उनका घर में होना अशुभ माना जाता है. इसलिए नए साल से पहले ऐसी तस्वीरों को हटाना बेहतर है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news