2024 की वो वाहियात फिल्में, पानी की तरह बहाया गया पैसा, तीसरी वाली का तो हुआ ऐसा हाल...खून के आंसू रोए मेकर्स
Big Budget Flop Movies 2024: साल 2024 में तमाम छोटी और बड़े बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोला. लेकिन जिन कुछ हाई बजट फिल्में जिसमें मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया और बड़े सितारे दिखे वो रिलीज होते ही धड़ाम हो गई. तो चलिए आपको साल 2024 उन महंगी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो रिलीज होते ही बुरी तरह पिट गईं.
2024 की महंगी फ्लॉप फिल्में
तो चलिए आज हम आपको हाई बजट फिल्म का हाल बताते हैं जिन्होंने साल 2024 में रिलीज होते ही दम तोड़ दिया.
इंडियन 2
साल 1996 में कमल हासन की फिल्म 'इंडियन' ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन इसी फिल्म का सीक्वेल जब बना तो फिल्म ने सभी को निराश कर दिया. ये फिल्म करेप्शन के खिलाफ थी. इस हाई बजट फिल्म पर मेकर्स ने 250 करोड़ में बनाया था. लेकिन ये बड़ी मुश्किल से 148.33 करोड़ जुटा पाई थी. लिहाजा फेल हो गई.
कंगुवा
साउथ की फिल्म 'कंगुवा' को लेकर खूब बज बना हुआ था. फिल्म में 'एनिमल' के बाद बॉबी नजर आने वाले थे. ऐसा कयास लगाया जा रहा थी कि ये हाई बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे मेकर्स का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. लेकिन हुआ इसका उल्टा. ये फिल्म बड़ी मुश्किल से 106.25 करोड़ इकट्ठा कर पाई थी. वहीं इसका बजट 350 करोड़ था.
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का काफी बज बना हुआ था. ये फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो धड़ाम हो गई. ये फिल्म पहले दिन ही दर्शकों को थिएटर तक लाने में फेल हो गई और फिल्म का सत्यानाश हो गया. इसे बनाने में 350 करोड़ लगे थे जबकि ये 111.49 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.
मैदान
सैय्यद अब्दुल रहीम पर बेस्ड फिल्म 'मैदान' अजय देवगन की मूवी थी. इस फिल्म का खूब जमकर प्रमोशन हुआ था. लेकिन जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर आई तो कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. लिहाजा मेकर्स को करोड़ों को नुकसान हुआ. इस बिग बजट फिल्म को बनाने में 250 करोड़ लगे थे और कलेक्शन 71 करोड़ था.
लाल सलाम
अगर आपको लगता है कि अक्षय और अजय की फिल्म से ज्यादा किसी मूवी का हाल बेहाल नहीं हुआ तो आप गलत हैं. ऐश्वर्या रजनीकांत की डायरेक्टेड फिल्म का ऐसा हाल हुआ कि मेकर्स की रूह तक कांप गई थी. ये फिल्म 80-90 करोड़ में बनी थी और कलेक्शन 17.46 करोड़ ही कर पाई थी.