एक्शन, कॉमेडी और हॉरर.. 2025 में अजय देवगन फैंस को देंगे सबका डोज; एक के बाद एक दस्तक देंगी ये धांसू फिल्में

Ajay Devgn Upcoming Movies: अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म `सिंघम अगेन` की सफलता को काफी एंजॉय कर रहे हैं, जिनको बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी कर ली है. ये फिल्म `सिंघम` सीरीज की तीसरी और कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. जिसमें अजय एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये फिल्म इस साल की अजय की दूसरी हिट फिल्म है. वहीं, अब वो अगले साल यानी 2025 में कई बड़ी फिल्मों के साथ धमाल मचाने वाले हैं.

वंदना सैनी Nov 18, 2024, 14:31 PM IST
1/7

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

इस वक्त अजय देवगन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने काफी शानदार कमाई भी की. उन्होंने दो हफ्ते के अंदर ही 200 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म में अजय के साथ कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं, अब अजय देवगन अगले साल यानी 2025 में कई बड़ी फिल्मों लेकर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं, चलिए बताते हैं उनकी फिल्मों के बारे में. 

2/7

दे दे प्यार दे का सीक्वल

2019 में रिलीज हुई अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी का प्लॉट काफी सिंपल था, लेकिन इसको काफी यूनिक और कॉमेडी स्टाइल में दर्शकों के सामने पेश किया गया था. अब इस फिल्म का सीक्वल काफी समय से चर्चाओं में बना हुआ है, जो अगले साल 2 मई, 2025 को रिलीज होगा. पहली फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह नजर आए थे. अब इसकी अगली कड़ी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज का वेट कर रहे हैं. 

3/7

गोलमाल 5

'गोलमाल' फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है. 'गोलमाल' सीरीज की हर फिल्म का कहानी और किरदार अलग रहे हैं. साथ ही इस सीरीज की हर फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म में भी कुछ नया देखने को मिलेगा. 2017 में आई 'गोलमाल अगेन' एक सुपरनेचुरल हॉरर कॉमेडी पर आधारित थी. फैंस को हर फिल्म में कुछ अलग तरह की कहानी देखने को मिलती है, जो दर्शकों को हर बार नया अनुभव देती है. ऐसा ही कुछ पांचवीं फिल्म के साथ भी होने वाला है. 

4/7

रेड 2

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की शूटिंग भी इस साल शुरू हो गई है. ये फिल्म साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है, जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. अब 6 साल बाद अब इसका सीक्वल बनने जा रहे हैं. इस साल नवंबर में इसे रिलीज किया जाना था, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया है. वहीं, इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं. 

5/7

शैतान 2

एक्शन और कॉमेडी के साथ-साथ अजय देवगन ने हॉरर फिल्म में भी अपना कमाल दिखाया, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसका नाम था 'शैतान' है. इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने इसके सीक्वल 'शैतान 2' अनाउंस की है.पहली फिल्म में आर माधवन ने विलेन का किरदार निभाया था, जिसने अजय की बेटी को अपने वश में कर लिया था और आखिर में अजय ने उसको बंधक बना लिया था. अब इस सीक्वल की कहानी उसी के आगे से शुरू होगी. फिल्म की कहानी में नया मोड़ और अलग कहानी देखने को मिलेगी. 

6/7

सन ऑफ सरदार का सीक्वल

2012 में आई अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को भी दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में शानदार कॉमेडी के साथ-साथ जानदार एक्शन भी देखने को मिला था. अब इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा इस साल की गयी थी और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर को कास्ट किया गया है. शूटिंग के दौरान विजय राज से जुड़े कुछ विवाद भी सामने आए थे. फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में हुई और ये फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज होगी. 

7/7

दृश्यम 3

अजय देवगन की मशहूर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 3' भी काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म का पहला भाग 2015 में रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद इस फिल्म का दूसरा भाग 2022 में रिलीज हुआ था, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. अब फैंस इसके तीसरे भाग की मांग और इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है. विजय सलगांवकर का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था. अब इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link