2025 भी होने वाला है बड़ा ही शानदार, रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, कंगना से लेकर सलमान तक; बड़े पर्दे पर काटेंगे गदर
2025 Most Awaited Movies: 2024 खत्म होने को है और 2025 भी सिनेमा प्रेमियों के लिए उतना ही खान होने वाला है, जितना ये साल रहा है. आने वाले साल में भी कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिनको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और काफी समय से उनके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. इन फिल्मों में कंगना रनौत, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ऋषभ शेट्टी, राम चरण, विक्की कौशल, कमल हासन, प्रभास और जान्हवी कपूर जैसे सितारों की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्मों के नाम शामिल हैं.
2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्में
2024 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें कुछ ऐसी फिल्में भी थी, जिनका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल की. जैसे 'स्त्री 2', 'भुल भूलैया 3', 'सिंघम अगेन' और 'पुष्पा 2: द रूल' जैसी फिल्में. जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया. अब इस साल के खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और आने वाले साल 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचने वाला है, क्योंकि बड़े सितारों की कई शानदार फिल्में देखने को मिलेंगी.
अल्फा
यशराज फिल्म्स की अगली स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' में आलिया भट्ट और शर्वरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. ये पहली महिला-केंद्रित स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसे शिव रावल ने निर्देशित किया है. हाल ही में आलिया और शर्वरी फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर गई थीं. इस फिल्म को केर भी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
छावा
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' भी इस साल 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म अगले साल फरवरी, 2025 में रिलीज होगी. ये फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की बायोग्राफी पर आधारित है. इसे दिनेश विजन ने प्रोड्यूस और लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की के साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
इमरजेंसी
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' पहले इस साल सितंबर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस राजनीतिक ड्रामा में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ कंगना ने ही इसको लिखा, निर्देशित और सह-निर्मित किया है. ये फिल्म 1975 से 1977 के बीच लगाए गए आपातकाल और उसके परिणामों पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और स्वर्गीय सतीश कौशिक भी नजर आएंगे.
गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी. एस शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म राजनीति पर आधारित है. इसमें एक IAS अधिकारी की कहानी दिखाई गई है, जो भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ लड़ाई करता है.
कांतारा: चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा: चैप्टर 1' में नजर आएंगे. ये फिल्म सात भाषाओं में रिलीज होगी. कहानी 300 से 401 ईस्वी के बीच कर्नाटक के उत्तरा कन्नड़ क्षेत्र में कदंब राजवंश के शासनकाल पर आधारित है. ये पौराणिक थ्रिलर 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी. 2022 में ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' फिल्म ने जबरदस्त सक्सेस हासिल की थी, जिसके लिए उनको अवॉर्ड भी मिले थे.
सिकंदर
सलमान खान अपनी अगली एक्शन फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और एआर मुरुगदोस ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अगले साल ईद 2025 पर रिलीज होगी. इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
सितारे जमीन पर
आमिर खान की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' 2025 के मध्य में सिनेमाघरों में आएगी. ये उनकी 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. हालांकि, आमिर ने बताया है कि इस फिल्म में पिछली कहानी के किरदार नहीं होंगे. 'तारे जमीन पर' ने आमिर के निर्देशन की शुरुआत की थी और इसे खूब सराहा गया था. अब फैंस को उनकी 'सितारे जमीन पर' पर बेसब्री से इंतजार है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी अगले साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म आने वाले साल में 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
द राजा साब
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' भी आने वाले साल यानी 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मारुति के निर्देशन में बनी यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के साथ मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ब्रह्मानंदम भी नजर आएंगे. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है.
थग लाइफ
कमल हासन और सिलंबरासन टीआर की फिल्म 'थग लाइफ' भी अगले साल 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. यह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मणिरत्नम ने डायरेक्ट की है. फिल्म को राज कमल फिल्म्स और मद्रास टॉकीज ने प्रोड्यूस किया है. इसमें जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासर जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं.