">Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से रहा खास राजनीतिक नाता, अभी भी याद कर भावुक हो जाते हैं लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2576408

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से रहा खास राजनीतिक नाता, अभी भी याद कर भावुक हो जाते हैं लोग

Manmohan Singh Passes Away: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 वर्ष के मनमोहन सिंह की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. उन्होंने गुरुवार रात 9:51 बजे एम्स में अंतिम सांस ली.

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से रहा खास राजनीतिक नाता, अभी भी याद कर भावुक हो जाते हैं लोग

Manmohan Singh Passes Away: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 वर्ष के मनमोहन सिंह की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. उन्होंने गुरुवार रात 9:51 बजे एम्स में अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह का राजस्थान से भी गहरा नाता रहा है. वे 2019 में राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. पढ़ें खबर विस्तार से...

डॉ. मनमोहन सिंह का राजस्थान से भी गहरा नाता था. वे 2019 में राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. यह सीट भाजपा के राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट के लिए डॉ. मनमोहन सिंह को नामित किया था.

डॉ. मनमोहन सिंह का राजनीतिक जीवन बहुत ही समृद्ध था. वे छठी बार राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. इससे पहले वे असम से पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे थे. उनका कार्यकाल 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में रहा. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स कर लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं.
 

 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मावठ ने हाल किया बेहाल, सर्द हवा से कांप रहे जयपुर से लेकर अजमेर समेत 27 जिलों के लोग, पढ़ें वेदर अपडेट

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे डॉ. मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, शिक्षाविद्, नौकरशाह और राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी [१]. उन्होंने 1982 से 1985 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में कार्य किया और पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री भी थे.

उनके कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई महत्वपूर्ण नीतियों और परियोजनाओं को लागू किया, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:

- आर्थिक उदारीकरण (1991): उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को उदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) (2005): उन्होंने इस अधिनियम को लागू किया, जो ग्रामीण परिवारों को प्रति वर्ष न्यूनतम 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देता है.

- सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) (2005): उन्होंने इस अधिनियम को लागू किया, जो भारतीय नागरिकों को सरकारी एजेंसियों और संस्थानों से जानकारी मांगने का अधिकार देता है.

- भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौता (2005): उन्होंने इस समझौते पर बातचीत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे भारत को परमाणु प्रौद्योगिकी और ईंधन प्राप्त करने की अनुमति मिली.

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news