इस क्रेडिट कार्ड से रेलवे टिकट बुक करना फायदे का सौदा, मिलेगा रिवॉर्ड; होगी बंपर बचत
IRCTC railway tickets: सही क्रेडिट कार्ड चुनने से आपकी ट्रेन जर्नी किफायदी और सुविधाजनक बन सकती है. हालांकि, किसी भी कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले उसके फायदे और लिमिट के बारे में जानना जरूरी है.
अगर आप अपनी छुट्टियों की प्लानिंग ट्रेन सफर के जरिए बना रहे हैं, तो एक खास ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपकी बचत को कई गुना बढ़ा सकता है. इस क्रेडिट कार्ड से टिकट बुकिंग करने पर कैशबैक, रेलवे लाउंज एक्सेस और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे कई लाभ मिलेंगे.
SBI का यह कार्ड रेलवे यात्रियों के लिए बेहद खास है. इस क्रेडिट कार्ड से IRCTC टिकट बुकिंग पर 1.8% ट्रांजैक्शन फीस माफ की जाती है. इसके अलावा एसी 1, एसी 2, एसी 3 और चेयर कार बुकिंग पर 10% वैल्यू बैक रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में मिलती है. साथ ही चुनिंदा स्टेशनों पर मुफ्त रेलवे लाउंज की सुविधा भी उपलब्ध है. अन्य ट्रांजैक्शनों पर भी SBI रिवॉर्डज पॉइंट्स का लाभ मिलता है.
HDFC भारत कैशबैक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को IRCTC ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्यूल ट्रांजैक्शन और यूटिलिटी पेमेंट्स पर 5% इंस्टेंट कैशबैक प्रदान करता है. इसके साथ ही सभी फ्यूल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट और आसान EMI विकल्प भी देता है.
एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड न केवल घरेलू सफर को किफायती बनाता है बल्कि लाउंज एक्सेस और रिवार्ड पॉइंट्स जैसे प्रीमियम लाभ भी देता है. अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं तो एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
यह क्रेडिट कार्ड IRCTC टिकट बुकिंग पर 500 रुपये तक की छूट के साथ रेलवे और एयरपोर्ट लाउंज की मुफ्त सुविधा देता है. इसके अलावा इस कार्ड के जरिए किए गए हर ट्रांजैक्शन पर 4X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं और फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 3% तक की छूट मिलती है.