4600 करोड़ की सबसे अमीर एक्ट्रेस के साथ आमिर खान ने कर दी थी ऐसी `हरकत`, सालों तक रहा झगड़ा, नहीं देखा एक दूसरे का मुंह

Juhi Chawla Fight with Top Actor: बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन जूही चावला 4600 करोड़ की मालकिन हैं. इन्होंने इंडस्ट्री में `सल्तनत` फिल्म से एंट्री की थी और फिर देखते ही देखते बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. जूही ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर टॉप क्लास एक्टर के साथ काम किया. 13 नवंबर को जूही 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको जूही चावला के उस झगड़े के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से उन्होंने सिनेमाजगत के टॉप एक्टर संग करीबन 6 साल तक बात नहीं की थी. जानिए वो किस्सा क्या है.

शिप्रा सक्सेना Nov 12, 2024, 21:12 PM IST
1/5

आते ही मचा दिया था धमाल

जूही चावला को लाइमलाइट कयामत से 'कयामत' फिल्म से मिली. ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. जिसके लिए इन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिली. इसके साथ 'लुटेरा', 'आइना', 'डर', 'हम है राही प्यार के', 'दीवाना मस्ताना', 'यस बॉस' और 'इश्क' में काम किया.

2/5

हिट हो गई थी जोड़ी

इस फिल्म से जूही और आमिर खूब हिट हो गए और कई फिल्मों में काम किया जिसमें 'इश्क' भी थी. 'इश्क' एक कॉमेडी फिल्म थी. जिसमें इन दोनों के अलावा अजय देवगन और काजोल भी थे. फिल्में हिट होती रहीं, जूह और आमिर ऑफ कैमरा अच्छे दोस्त बन गए थे. 

3/5

शूटिंग में हो गया था बवाल

लेकिन 'इश्क' फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने कुछ ऐसा कर दिया था कि जूही और उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर जूही और आमिर की बहस हो गई थी. आमिर इस बात से इतने नाराज हो गए थे इसे तिल का ताड़ बना दिया था. इसका जिक्र एक्टर ने खुद इंटरव्यू में किया था.

4/5

6 साल तक नहीं की बात

आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जूही उनके इस झगड़े के बाद इश्क के सेट पर बात करने की कोशिश करती थीं. लेकिन वो उनके बगल से उठकर चले जाते थे. यहां तक वो एक्ट्रेस को हैलो और हाय भी नहीं कहते थे. दोनों की बातचीत करीबन 6 सालों तक बंद रही.

5/5

आमिर को हुआ पछतावा

इसी इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि 6 साल बाद जब जूही को मेरे और रीना के तलाक की खबर मिली तो उन्होंने फोन किया. वो सब कुछ ठीक करना चाहती थीं, क्योंकि वो मेरी और रीना दोनों की अच्छी दोस्त थीं. ये जानते हुए कि शायद मैं उनका फोन ना उठाऊं लेकिन उन्होंने कॉल किया. उस दिन अपनी गलती का मुझे एहसास हुआ और फिर रिश्ता पहले जैसा हो गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link