अंबानी परिवार के प्रोग्राम में बिजनेसमैन की पत्नी ने हर हीरोइन के लुक पर फेर दिया पानी, 48 की उम्र में रूप की रानी जैसा लुक

बुधवार की रात अंबानी परिवार के एक इवेंट में सेलेब्स का मेला लगा. जहां बॉलीवुड के साथ साथ कई हस्तियों ने ग्लैमरस अंदाज में एंट्री मारी. हर तरफ सुंदर सुंदर आउटफिट और सेलेब्स का डिफरेंट अंदाज देखने को मिला. जहां अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी ने सबको फेल कर दिया. चलिए दिखाते हैं फोटो.

वर्षा Nov 14, 2024, 18:42 PM IST
1/5

अंबानी परिवार के कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलेब्स का मेला

अंबानी परिवार के कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलेब्स का मेला देखने को मिला. जहां एक से एक लुक में सभी नजर आए. सभी का वेस्टर्न ड्रेसेज में सिजलिंग लुक दिखा. कोई रेड आउटफिट में तो कोई ग्रीन ड्रेस में जलवा बिखरेता नजर आया. मगर एक मोहतरमा ऐसी थीं जिनका लुक सबसे डिफरेंट था. ऐसा कि जितना भी देख लो लेकिन मन न भरे. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इनकी खूब फोटो वीडियो वायरल हो रही हैं. चलिए आपको दिखाते हैं इस बिजनेसमैन की पत्नी का लुक.

 

2/5

कौन कौन एक्ट्रेस आईं

ईशा अंबानी के ब्यूटी एंड शॉपिंग ब्रांड से जुड़े कार्यक्रम में सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला. जहां सुहाना खान, कियारा आडवाणी, करीना कपूर, शाहिद कपूर, ओरी, मीरा राजपूत, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, महीप कपूर से लेकर आकांक्षा मल्होत्रा जैसे सेलेब्स देखने को मिले. कियारा आडवाणी ने रेड आउटफिट में तो करीना कपूर ने ब्लैक ड्रेस में कहर ढाया. वहीं शाहरुख खान की लाडली ब्लूट पैंट-सूट में काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आईं.

3/5

शालिनी पासी के आगे सब पानी-पानी

सभी सेलेब्स से इत्तर एक बिजनेसमैन की वाइफ भी थीं. ये कोई और नहीं बल्कि शालिनी पासी थीं जिन्होंने एक बार फिर अपने ग्लैम अवतार से हर किसी को चौंका दिया. वह हर बार की तरह इस बार भी वह अपने आउटफिट और कॉन्फिडेंस से छा गईं. जब वह पोज देने के लिए आईं तो हर पपाराजी का कैमरा सिर्फ इनपर ही ठहर गया.

4/5

शालिनी पासी की ड्रेस

शालिनी पासी ने ग्रे रंग का आउटफिट पहना. जिसके साथ उनका पर्स ऐसा था न कि आपकी नजर जरूर पड़ेगी. हीरो की तरह जगमगाती ड्रेस में उनकी हील्स भी बिल्कुल मैचिंग थी. साथ ही गले में ज्वैलरी भी बिल्कुल कातिलाना. सबसे खास बात ये थी कि शालिनी का कॉन्फिडेंस गजब था. इसी आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपनी ड्रेस और स्टाइल को फ्लॉन्ट किया और यही चीज उन्हें बाकी हीरोइनों से अलग बना रही थी.

 

5/5

शालिनी पासी वेब सीरीज

शालिनी पासी हाल में ही फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं. जहां उनकी लग्जरी लाइफ से फैंस रूबरू हुए. दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी 48 साल की हैं लेकिन उनकी अदा देखकर कोई यकीन ही नहीं कर सकता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link