Trending Photos
Zomato ने 2024 के अपने सालाना रिपोर्ट में भारतीयों के खाने के आदतों पर रोचक आंकड़े शेयर किए हैं. इस साल भी बिरयानी ने भारत के सबसे अधिक ऑर्डर किए गए व्यंजन के रूप में अपनी बादशाहत बरकरार रखी. Zomato ने इस साल 9 करोड़ से अधिक बिरयानी ऑर्डर किए, यानी हर सेकंड में तीन से अधिक बिरयानी ऑर्डर की गई. भारत में बिरयानी के शौकिनों की कोई कमी नहीं है.
बेंगलुरु के फूडी ने खर्च किए ₹5 लाख
Zomato की रिपोर्ट में एक और दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. बेंगलुरु के एक फूडी ने एक ही रेस्टोरेंट में ₹5 लाख से अधिक खर्च किए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फूडी ने ₹5,13,733 की राशि एक ही बिल पर खर्च की. यह काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है, जो यह बताता है कि खाने के शौकिन कितने उत्साही हो सकते हैं. Zomato ने खाने के ऑर्डर के अलावा बाहर खाने से जुड़े आंकड़े भी जारी किए हैं. 2024 में भारत में Zomato के जरिए 1 करोड़ से अधिक टेबल रिजर्व की गईं. 6 दिसंबर तक कुल 1,25,55,417 टेबल रिजर्व किए गए. इस साल का एक व्यस्त दिन था 'फादर्स डे', जब 84,866 लोगों ने अपने पिताओं के साथ लंच या डिनर का आनंद लिया.
दिल्ली का बजट-फ्रेंडली खाना
अगर शहरों की बात करें तो दिल्ली ने बजट-फ्रेंडली खाने में सबसे अधिक बचत की. दिल्लीवासियों ने Zomato के जरिए ₹195 करोड़ की बचत की. बेंगलुरु और मुंबई इस लिस्ट में दिल्ली के बाद थे, लेकिन वे दिल्ली से पीछे रह गए.
बिरयानी के बाद पिज्जा और चाय की पसंद
बिरयानी के बाद पिज्जा ने भी Zomato पर काफी ऑर्डर किए. Zomato ने 5 करोड़ से अधिक पिज्जा डिलीवर किए, जो कि 5,84,46,908 की संख्या में थे. इसके अलावा, पेय पदार्थों में चाय ने एक बार फिर से कॉफी को पीछे छोड़ा. भारत में चाय सबसे अधिक ऑर्डर की जाने वाली ड्रिंक रही, जिसमें 77,76,725 चाय ऑर्डर किए गए, जबकि कॉफी के केवल 74,32,856 ऑर्डर हुए.